25 हजार के इनामियां गो-तस्कर को पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार, तमंचा, खोखा एवं चोरी की बाइक बरामद

25 हजार के इनामियां गो-तस्कर को पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार, तमंचा, खोखा एवं चोरी की बाइक बरामद

जौनपुर। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के अरंद गांव में नहर पुलिया पर सोमवार की रातपुलिस व गो-तस्कर में मुठभेड़ हुई। इसमें पुलिस ने एक गो-तस्कर को पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान 25 हजार के इनामियां मोहम्मद अब्दुल निवासी रानीमऊ खेतासराय के रूप में की गई।

पुलिस ने उसका उपचार कराने के साथ ही लिखा पढ़ी भी किया। उसके पास से एक तमंचा, एक खोखा कारतूस व एक चोरी की बाइक बरामद की।

शाहगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सदानंद राय ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ गो-तस्कर सोमवार की रात खेतासराय से अरंद गांव होते हुए अरनौला आजमगढ़ की तरफ जाएंगे। जिसके आधार पर अरंद नहर पर शाहगंज व खेतासराय पुलिस टीम द्वारा चेकिंग किया जाने लगा।

इस दौरान बाइक पर एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया। जिसे पुलिस की टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया। आरोपित बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग करके भागने लगा। बदमाश द्वारा फायर की गई गोली उनके बुलेट प्रूफ जैकेट पर लगी।

आत्मरक्षा में उनके द्वारा चलाई गई गोली बदमाश के दाहिने पैर में लगी। जिसके बाद बदमाश घायल होकर बाइक से गिर गया। जिसे पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में बदमाश की पहचान अंतरजनपदीय वांछित 25 हजार का इनामिया, हिस्ट्रीशीटर गो-तस्कर मोहम्मद अब्दुल सलाम उर्फ बिल्लर निवासी रानीमऊ खेतासराय के रूप हुई।

कोतवाली पुलिस ने घायल हिस्ट्रीशीटर गो-तस्कर को उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। गिरफ्त में आए गो-तस्कर पर जौनपुर, सुल्तानपुर, आजमगढ़ में विभिन्न धाराओं में 21 मुकदमें दर्ज है। साभार ए यू।

पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया गो तस्कर 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने