जौनपुर। खुटहन नगर के शेख असरखपुर गांव निवासी युवक की सोमवार को गुजरात के सूरत शहर स्थित उसके किराए के कमरे में संदिग्ध हाल में शव पड़ा मिला। वह ट्रक बस के गैरेज में मिस्त्री का काम करता था।
उसकी मौत की खबर से घर में कोहराम मच गया। परिवार के लोग शव लेने के लिए गुजरात रवाना हो गए।
गांव निवासी सत्यप्रकाश उर्फ गुड्डू विश्वकर्मा (29) पुत्र शिवपूजन वर्षों से सूरत शहर में रहकर एक गैराज में मिस्त्री का काम करता था। परिवार के लोगों ने बताया कि वह सोमवार को कुछ देर काम करने के बाद बगल में अपने कमरें पर चला गया।
काफी देर तक वापस गैरेज पर नहीं लौटा तो कुछ लोग उसे बुलाने उसके कमरे पर पहुंच गए। बाहर से आवाज देने पर जब वह दरवाजा नहीं खोला तो इसकी जानकारी बगल में रह रहे उसके बड़े भाई राजन को दी गई। उसके पहुंचने के बाद दरवाजा तोड़ लोग भीतर घुसे तो वह औंधें मुंह पड़ा हुआ था। मृतक के पिता ने बताया कि उसकी नाक से खून निकल रहा था।
होंठ काले पड़ गए थे। गुजरात पुलिस शव को कब्जे में लेकर घटना की छानबीन शुरू कर दी है। मृतक के दो पुत्र और एक पुत्री हैं।साभार ए यू।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें