दो महिला नौकरशाह आईएएस डी रूपा और आईपीएस रोहिणी सिंधुरी की लड़ाई और प्राइवेट फोटो लीक, हुआ तबादला

दो महिला नौकरशाह आईएएस डी रूपा और आईपीएस रोहिणी सिंधुरी की लड़ाई और प्राइवेट फोटो लीक, हुआ तबादला

कर्नाटक। दो महिला नौकरशाह IPS D Roopa और IAS officer Rohini Sindhuri के बीच चल रहे विवाद के दौरान अब दोनों के तबादले की खबर आ रही है.

जानकारी के मुताबिक अगले आदेश तक आईपीएस D Roopa और आईएएस अधिकारी Rohini Sindhuri का तबादला कर दिया गया है. हालांकि दोनों को अभी तक कहीं पोस्टिंग नहीं मिली है. वहीं, आईपीएस रूपा के पति आईएएस अधिकारी मुनीश मौदगिल का भी तबादला कर दिया गया है.

बता दें कि रविवार को जब डी रूपा ने रोहिणी सिंधुरी की कुछ निजी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं तो लोग काफी हैरान रह गए. तस्वीरें शेयर करते हुए रूपा ने दावा किया कि सिंधुरी ने खुद तीन पुरुष आईएएस अधिकारियों को निजी तस्वीरें भेजी थीं. रूपा ने सिंधुरी पर 19 आरोप लगाए. वहीं सिंधुरी ने पिछले रविवार को बयान जारी कर कहा कि रूपा उन्हें बदनाम करने के लिए झूठे आरोप लगा रही हैं.

इतना ही नहीं, आईपीएस डी. रूपा ने आईएएस अधिकारी रोहिणी सिंधुरी, कर्नाटक से राज्यसभा सांसद लहर सिंह सिरोया की लड़ाई को लेकर भी ट्वीट किया. वहीं, कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने भी नाराजगी जताई और सेवा नियमों के उल्लंघन का हवाला देते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी.


उन्होंने कहा था कि कर्नाटक में नौकरशाहों के बीच जो हो रहा है वह दुर्भाग्यपूर्ण है. मैं प्रधान मंत्री और गृह मंत्री से आग्रह करता हूं कि वे भारत भर के नौकरशाहों को अपने व्यक्तिगत सोशल मीडिया खातों को बंद करने की सलाह दें. उनके व्यक्तिगत विचार और प्राथमिकताएं अक्सर सरकारों के कामकाज में बाधा डालती हैं.

इतना ही नहीं कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने कहा कि हम चुप नहीं बैठे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. ये दोनों इतना बुरा बर्ताव कर रहे हैं, आम लोग सड़कों पर भी ऐसा बर्ताव नहीं करते. यह बहुत ही खराब व्यवहार है. उन्हें अपने व्यक्तिगत मुद्दों पर जो करना है करने दें, लेकिन सोशल मीडिया पर इस तरह का व्यवहार नहीं करना चाहिए. मुख्यमंत्री भी इसके बारे में जानते हैं.

Rohini Sindhuri 2009 बैच की कर्नाटक कैडर की आईएएस अधिकारी हैं. वह मूल रूप से आंध्र प्रदेश की रहने वाली हैं. वह अब तक कई पदों पर काम कर चुकी हैं. इस समय वह स्थानांतरित होने से पहले हिंदू धार्मिक संस्थानों और धर्मार्थ बंदोबस्ती विभाग के आयुक्त के रूप में काम कर रही थीं. इसके अलावा D Roopa की बात करें तो वह कर्नाटक हस्तशिल्प विकास निगम में एमडी के पद पर कार्यरत थीं, जिनका तत्काल तबादला भी कर दिया गया है. साभार एलआर।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

   

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने