जौनपुर। पुलिस अधीक्षक जौनपुर अजय पाल शर्मा के कुशल निर्देशन मे अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी सदर जौनपुर के निकट पर्वेक्षण में चलाये जा रहे जुर्म जरायम रोकथाम मे अभियुक्तों की गिरफ्तारी के अभियान के क्रम में थाना बक्शा पुलिस भ्रमण व चेकिंग हेतु फतेहगंज में मामूर थी कि मुखबिर खास द्वारा सूचना दी गयी कि 03 व्यक्ति अवैध नाजायज गाँजा घूम घूम कर अलीगंज, शम्भूगंज,फतेहगंज,
डीहजहनिया सिकरारा रोड पर बेचते है। इस समय तीन व्यक्ति यूपी बड़ोदा बैंक के सामने ग्राम डीहजहनिया में बेच रहे है अगर जल्दी करें तो पकड़े जा सकते है। इस सूचना पर विश्वास कर थाना बक्शा पुलिस फतेहगंज डीहजहनिया आयी। पुलिस बल द्वारा तीनों व्यक्ति को घेरने का प्रयास किया गया लेकिन दो व्यक्ति मौका पाकर भाग गये व एक व्यक्ति विकाश यादव पुत्र रमाशंकर यादव निवासी ग्राम डीहजहनिया थाना बक्शा जनपद जौनपुर को पकड़ लिया गया। विकाश व अन्य दो व्यक्ति द्वारा फेके गये झोले से कुल 03 किलो 700 ग्राम नाजायज गाँजा व 136153 रूपये व एक मोबाइल वीवो का बरामद हुआ । अभियुक्त विकाश को दिनांक 23.2.2023 को हिरासत पुलिस में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1-विकाश यादव पुत्र रमाशंकर यादव निवासी डीहजहनिया थाना बक्शा जनपद जौनपुर उम्र 23 वर्ष
आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 048/23 धारा 8/20 NDPS ACT
बरामदगी-
1-03 किलो 700 ग्राम नाजायज गाँजा
2- नकद 136153 रूपया
3-एक मोबाइल वीवी कम्पनी का
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1-थानाध्यक्ष श्री त्रिवेणी सिंह थाना बक्शा जनपद जौनपुर
2-उ0नि0 करमुल्ला अली ,उ0नि0 गोपाल जी तिवारी ,उ0नि0 हंशराज यादव ,हे0का0 उदय प्रताप ,हे0का0 नन्दलाल यादव ,का0रोहित चौहान ,का0निशान्त कुमार यादव थाना बक्शा जनपद जौनपुर ।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें