अधिकारियों ने मिली भगत कर अपात्र व्यक्ति को दिया प्रधानमंत्री आवास,40 हजार की पहली किस्त भी किया जारी, जानें मामला

अधिकारियों ने मिली भगत कर अपात्र व्यक्ति को दिया प्रधानमंत्री आवास,40 हजार की पहली किस्त भी किया जारी, जानें मामला

रामनरेश प्रजापति

जौनपुर । विकासखंड क्षेत्र महाराजगंज अंतर्गत  सवंसा गांव निवासी  संदीप पुत्र बरसाती ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया है कि पड़ोसी किरन देवी पत्नी राजेश कुमार के पास 9  पक्के कमरे होने के बावजूद  प्रधानमंत्री आवास दे दिया गया। आवास की 40000 रुपए की पहली किस्त भी जारी कर दी गई। खंड विकास अधिकारी महाराजगंज द्वारा डीएम को प्रेषित आख्या के

अनुसार किरन देवी पत्नी राजेश कुमार को अपात्र घोषित किया गया है। अपात्र व्यक्ति को ही आवास देना प्रशासन की निष्पक्षता पर भी तरह-तरह के सवाल खड़े करता है।बीडीओ ने  एक तरफ जिस व्यक्ति को अपात्र घोषित किया फिर उसी को प्रधानमंत्री आवास कैसे मिल सकता है?इससे यह पता चलता है कि केवल मात्र अपात्र व्यक्ति को ही आवास नहीं दिया गया बल्कि गलत आख्या प्रेषित कर के जिलाधिकारी और शासन को भी गुमराह करने का कार्य किया गया।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने