पीएम आवास की पात्रता सूची से नाम कट जाने की सूचना पर ग्रामीणों ने विकास खंड कार्यालय का किया घेराव

पीएम आवास की पात्रता सूची से नाम कट जाने की सूचना पर ग्रामीणों ने विकास खंड कार्यालय का किया घेराव

गाजीपुर। विकासखंड मरदह के बिहरा गांव के ग्रामीणों ने पीएम आवास की पात्रता सूची से नाम कट जाने की सूचना पर विकास खंड कार्यालय का शुक्रवार को घेराव किया। नारेबाजी के बीच प्रभारी एडीओ पंचायत को पत्रक सौंप जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

चेताया कि अगर कार्रवाई नहीं की गई तो जिला मुख्यालय पर आंदोलन किया जाएगा। ग्राम पंचायत बिहरा के दर्जनों लाभार्थी प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची में पूर्व में पात्र थे, लेकिन कुछ दिन बाद इन्हें अपात्र श्रेणी में घोषित कर आवास से वंचित होने की जानकारी मिलते ही आग बबूला होकर ब्लाक मुख्यालय पर धमक गए। नारेबाजी करते हुए ग्राम प्रधान और सचिव पर अकारण ही राजनीतिक रंजिशवश आवास सूची में अपात्र करने के साथ ही पैसा मांगने का भी आरोप लगाया। लाभार्थियों ने प्रभारी एडीओ पंचायत नवीन कुमार सिंह को पत्रक सौंप भौतिक सत्यापन कर पुन:आवास सूची में नाम दर्ज तथा दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस मौके पर मिनवता देवी, नन्हकू राजभर, चिंता देवी, मुनीब राजभर, योगेन्द्र राजभर, शारदा देवी, चतुरी, उषा आदि मौजूद रही। प्रभारी एडीओ पंचायत नवीन कुमार सिंह ने बताया कि जांच करके उचित कार्रवाई की जाएगी। साभार ए .यू।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने