माइनर में मिले युवक के हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा,विवाहिता से प्रेम प्रसंग में हुई थी हत्या,प्रेमिका समेत 4 गिरफ्तार

माइनर में मिले युवक के हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा,विवाहिता से प्रेम प्रसंग में हुई थी हत्या,प्रेमिका समेत 4 गिरफ्तार

रायबरेली। बीती आठ फरवरी को लापता हुए युवक की जहर देकर हत्या करके शव को जौनपुर माइनर में फेंक दिया गया था। बीते मंगलवार को पुलिस ने युवक का माइनर से शव बरामद करने के बाद हत्याकांड की इस घटना का खुलासा कर दिया। मामले में पुलिस ने मृतक की विवाहिता प्रेमिका और उसके पिता समेत चार लोगों को जेल भेज दिया।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय के किरण हाल में घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि बाराबंकी जनपद के हैदरगढ़ थाना क्षेत्र के खेरवा मजरे सराय रावत गांव के रहने वाले भगवानदास उर्फ बबलू लखनऊ शहर में नगर निगम में संविदा में चालक के पद पर तैनात थे। बीती आठ फरवरी को युवक लापता हो गया था। मामले में परिजनों ने कई दिनों तक उसकी खोजबीन लेकिन जब उसका पता नहीं चला तो बीती 14 फरवरी को लखनऊ के गोमती नगर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई। लखनऊ पुलिस ने युवक के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल खंगाली तो युवक के फोन की आखिरी लोकेशन महराजगंज कोतवाली क्षेत्र ठाकुरपुर कैड़ावा गांव की मिली। महराजगंज कोतवाली पुलिस के साथ गोमती नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची तो एक घर से युवक की बाइक बरामद हुई।

पांच को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर खुला राज

इसके बाद पुलिस ने घटना की हर पहलू पर जांच की और विवाहिता समेत पांच चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु की। पुलिस की पूछताछ में हिरासत में ली गई विवाहिता पूनम ने बताया कि मृतक युवक के घर के पड़ोस में उसकी ससुराल है और युवक के बीच उसका लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। विवाहिता का कहना है कि उसकी इस बात को लेकर उसकी ससुराल में कुछ दिन विवाद हो गया था, इसके चलते वह अपने मायके में आकर रहने लगी थी। बीती आठ फरवरी को मृतक उसके घर आया तो और विवाद करने लगा। एसपी ने बताया कि विवाहिता ने बताया कि उसने धोखे से भगवानदास उर्फ बबलू को धोखे से शराब में जहर देकर पिला दिया, इससे उसकी मौत हो गई। विवाहिता की निशान देही पर पुलिस ने जौनपुर माइनर में युवक के शव की खोजबीन की तो बीते मंगलवार को अमेठी जनपद के मोहनगंज थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया गया है। युवक का शव बरामद होने के बाद इस हत्याकांड की घटना का खुलासा हो गया। एसपी ने बताया कि मामले में मृतक की विवाहिता प्रेमिका पूनम, पिता छिट्टू, भाई धीरज, बहन रोशनी निवासी ठाकुरपुर कोतवाली महराजगंज को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि अभी घटना की जांच की जा रही है और जांच में आगे भी कार्रवाई की जा सकती है। टीम में महराजगंज कोतवाल श्यामपाल, एसआई सौरभ मलि आदि शामिल रहे। साभार एचटी।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने