त्रि-स्तरीय पंचायत उप चुनाव 6 प्रधान व 34 ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए हुआ नामांकन,8 ने नाम लिया वापस

त्रि-स्तरीय पंचायत उप चुनाव 6 प्रधान व 34 ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए हुआ नामांकन,8 ने नाम लिया वापस

जौनपुर। त्रि-स्तरीय पंचायत उप चुनाव को लेकर 20 फरवरी को ब्लाकों पर नामांकन किया गया। छह प्रधान व 34 ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन किया गया। मंगलवार को उम्मीदवारों के नाम वापसी की तिथि नियत की गई है।

इसमें प्रधान पर सात उम्मीदवारों व ग्राम पंचायत सदस्य के एक उम्मीदवार ने पर्चा वापस लिया। इसका मतदान दो मार्च व मतगणना चार मार्च को होगी। मड़ियाहूं ब्लॉक में कसनहीं में प्रधान पद से संदीप, रामपुर ब्लाक के पटैला में प्रधान पद से कांति देवी पत्नी स्व.रामाश्रय यादव ने, रामपुर निस्फी से रामआसरे ने नामांकन वापस लिया। वहीं महाराजगंज ब्लॉक के रामनगर ग्राम पंचायत प्रधान पद से जड़ावती देवी, शुभराजी ने, शाहगंज सोंधी ब्लाक के कड़ैला में प्रधान पद से मुंशीलाल, तीर्थराज ने नामांकन वापस लिया।

अब मैदान में प्रधान पद के 20 उम्मीदवार है। वहीं 34 ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन में इस दौरान 33 जगहों पर अकेले नामांकन हुआ तो वहीं शाहगंज कडैला में पिंटू व रामजी का दो नामांकन हुआ था। इसमें से रामजी ने पर्चा वापस लिया। जहां पर एक नामांकन हुआ है वहां पर आरओ द्वारा उनको निर्विरोध चयन का प्रमाणपत्र भी दे दिया गया। देरशाम प्रतीक आवंटन भी किया गया। वहीं मतदान दो मार्च को, मतगणना चार मार्च को होगी।साभार ए यू।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने