50 की उम्र पार चुके दरोगा को इश्क फरमाना पड़ा महंगा,मुकदमा दर्ज, एसपी ने किया सस्पेंड

50 की उम्र पार चुके दरोगा को इश्क फरमाना पड़ा महंगा,मुकदमा दर्ज, एसपी ने किया सस्पेंड

रामपुर। जनपद में खाकी एक बार फिर से दागदार हुई। दरअसल बीतों दिनों मिलक के दरोगा पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज हुआ था और अब दड़ियाल चौकी इंचार्ज रहे दरोगा पर दिल्ली मुकदमा दर्ज हुआ है।

बता दें कि 50 की उम्र पार चुके दरोगा रामवीर पर इश्क का ऐसा भूत चढ़ा कि उसने अपने बीबी बच्चों तक को छोड़ दिया। वह सब छोड़-छाड़ कर दूसरी जगह इश्क फरमा रहा था। लेकिन अब उन्हें ये इश्क मंहगा साबित हो गया है। दरअसल प्रेम प्रसंग में फंसे रामपुर के दरोगा रामवीर सिंह राठी पर दिल्ली में मुकदमा दर्ज हुआ है। वहीं एसपी रामपुर अशोक कुमार शुक्ला ने दिल्ली पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी दरोगा रामवीर सिंह राठी को सस्पेंड कर दिया है।

दरोगा रामवीर सिंह राठी रामपुर के थाना टाण्डा के दड़ियाल चौकी में तैनात था। रामवीर बीबी बच्चों को छोड़ कर दूसरी जगह इश्क फरमा रहा था। साभार न्यूज1इंडिया।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने