कप्तान ने इंस्पेक्टर का किया ट्रांसफर तो कोतवाल ने ओढ़ लिया BJP का पटका,तस्वीर हुई वायरल

कप्तान ने इंस्पेक्टर का किया ट्रांसफर तो कोतवाल ने ओढ़ लिया BJP का पटका,तस्वीर हुई वायरल

पीलीभीत । खाकी का सत्ता से कनेक्शन कोई नई बात नहीं है, लेकिन वर्दी में इंस्पेक्टर के कंधे पर पार्टी विशेष का पटका पहली बार देखने को मिला है. तस्वीर पीलीभीत के गजरौला थाने की है.

हाल ही में यहां तैनात रहे कोतवाल इस्पेक्टर आशुतोष रघुवंशी का पूरनपुर कोतवाली के लिए ट्रांसफर हुआ तो वह पार्टी का पटका ओढ़ कर पुराने थाने से विदा हुए और वही पटका ओढ़े नए थाने में दाखिल हुए. मौके पर मौजूद लोगों ने उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर डाल दी हैं. ये तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है.

गौरतलब है कि पीलीभीत कप्तान अतुल शर्मा ने 19 फरवरी की शाम जिले में कई कोतवालों का तबादला किया था. इन्हीं कोतवालों में गजरौला कोतवाल आशुतोष रघुवंशी भी शामिल हैं. उन्हें गजरौला से हटाकर पूरनपुर थाने का कार्यभार सौंपा गया है. जानकारी के मुताबिक इस तबादले पर 20 फरवरी को गजरौला थाने में उनकी विदाई के लिए भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस दौरान कोतवाल आशुतोष रघुवंशी वर्दी के साथ कैप लगाए हुए थे और कंधे पर बीजेपी का पटका ओढ़ रखा था. इस कार्यक्रम में बीजेपी के स्थानीय नेताओं को भी आमंत्रित किया गया था.

सोशल मीडिया पर लोग दे रहे हैं कैप्शन

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही कोतवाल की तस्वीर पर लोग तरह तरह के कैप्शन दे रहे हैं. कोई इसे पुलिस का बीजेपीकरण बता रहा है तो कोई इंस्पेक्टर को बीजेपी का एजेंट बता रहा है. किसी ने पूछा है कि बीजेपी ज्वाइन कर लिया क्या, तो किसी ने सवाल किया है कि ऐसे व्यक्ति से न्याय की कितनी उम्मीद हो सकती है.

कोतवाल ने दी सफाई

फोटो वायरल होने के बाद कोतवाल आशुतोष रघुवंशी ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि विदाई कार्यक्रम में किसी ने उन्हें पटका पहना दिया, लेकिन उन्होंने तुरंत उसे उतार भी दिया था. उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि वह किसी पार्टी के नहीं, बल्कि पुलिस के आदमी हैं और शासन की मंशा के मुताबिक काम करते हैं. उधर, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष हरप्रीत सिंह ने इस फोटो पर आपत्ति की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है कि इस खुशी के मौके पर इन साहब ने अपनी भक्ति दिखाई और चरण चुंबक होने का सर्टिफिकेट अपने गले में लटका लिया. साभार टीवी 9.

फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने