आंटी दूल्हा-दुल्हन का वीडियो फिल्माने के चक्कर में जा गिरी नाली में,किसी ने इंटरनेट पर डाला तो करोड़ों से ज्यादा मिला व्यूज, देखे विडियो

आंटी दूल्हा-दुल्हन का वीडियो फिल्माने के चक्कर में जा गिरी नाली में,किसी ने इंटरनेट पर डाला तो करोड़ों से ज्यादा मिला व्यूज, देखे विडियो

वायरल वीडियो। एक आंटी कपल को फिल्माने के दौरान गलती से नाले में जा गिरी और इस घटना का किसी ने कैमरे में कैद कर लिया, जिसका क्लिप इंटरनेट पर छा गया है। बता दें, यह क्लिप hyderabadi__jaan नाम के इंस्टाग्राम पेज से पोस्ट किया गया, जिसे खबर लिखे जाने तक 2 लाख 81 हजार लाइक्स और 10.4 मिलियन (1 करोड़ से ज्यादा) व्यूज मिल चुके हैं।

Viral Video On Internet: हाथ में कैमरा हो और सामने दूल्हा-दूल्हन का जोड़ा, तो भैया... पब्लिक का सारा ध्यान उन पर ही होता है। और हां, प्रोफेशनल फोटोग्राफर को टक्कर देने वाले नाते-रिश्तेदार कपल की तस्वीरें खींचने और वीडियो बनाने में इतने खो जाते हैं कि वे यह भी भूल जानते हैं कि उनके आस-पास क्या कुछ है। अब इन आंटी को ही देख लीजिए। वह एक शादी में पहुंची थीं और दूल्हा-दुल्हन को फिल्मा रही थीं। लेकिन उनको क्या पता था कि इंटरनेट पर उनका वीडियो लोगों के लिए हंसने की एक वजह बन जाएगा। दरअसल, आंटी कपल को फिल्मानने के दौरान गलती से नाले में जा गिरी और इस घटना का किसी ने कैमरे में कैद कर लिया, जिसका क्लिप इंटरनेट पर छा गया है। साभार एनबीटी।

देखिए वायरल वीडियो 👇

https://www.instagram.com/reel/CotmH2QPKB3/?igshid=NDk5N2NlZjQ=

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने