कोचिंग से लौट रहीं छात्राओं ने मोबाइल नंबर मांगने वाले शोहदे की जमकर की पिटाई

कोचिंग से लौट रहीं छात्राओं ने मोबाइल नंबर मांगने वाले शोहदे की जमकर की पिटाई

फर्रुखाबाद। जिले में कोचिंग से लौट रहीं छात्राओं ने मोबाइल नंबर मांगने पर शोहदे की पिटाई कर दी। सबक सिखाने का वीडियो वायरल होने पर छात्राओं की जमकर सराहना हो रही है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो रेलवे रोड स्थित सिंधी कॉलोनी क्षेत्र का बताया जा रहा है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कुछ छात्राएं पास के ही मोहल्ले से कोचिंग पढ़कर लौट रही थीं। उसी समय बाइक सवार एक किशोर ने कुछ छात्राओं से मोबाइल नंबर मांगा। पहले तो छात्राओं ने अनसुना किया, मगर बार-बार कहने पर तीन छात्राएं गुस्सा गईं।

उन्होंने किशोर को पकड़ लिया और लात-घूंसों से पिटाई कर दी। इसी दौरान किसी ने वीडियो बना लिया। शोहदे की पिटाई के वक्त आसपास मोहल्ले वाले खड़े देख रहे हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग बेटियों की बहादुरी की सराहना कर रहे हैं।

लोगों का कहना है कि बेटियां आत्मरक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ें, तो उनके साथ अन्याय रुकना तय है। फिलहाल इसकी पुलिस को सूचना नहीं दी गई है। वहीं, पुलिस का कहना है कि मामले की जानकारी नहीं है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। साभार ए.यू।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने