सरकारी डॉक्टरों पर नकेल कसने की तैयारी में जुटा स्वास्थ्य निदेशालय, अब ऑनलाइन होगी निगरानी

सरकारी डॉक्टरों पर नकेल कसने की तैयारी में जुटा स्वास्थ्य निदेशालय, अब ऑनलाइन होगी निगरानी

आजमगढ़। सरकारी अस्पतालों पर तैनात डॉक्टरों की मनमानी पर अब रोक लगेगा। इनकी नकेल कसने की तैयारी में स्वास्थ्य निदेशालय जुट गया है। सभी सरकारी डॉक्टरों व कर्मियों की अब ऑनलाइन निगरानी होगी और और अनुपस्थित मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

इसके लिए नए सिरे से तैनात डॉक्टरों व कर्मचारियों का डाटा एकत्र कर पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश हुआ है।

जिले में 28 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 69 प्राथमिक व अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र व तीन नगरीय स्वास्थ्य केंद्र है। इसके अलावा जिला अस्पताल, जिला महिला अस्पताल व 100 शैय्या के चार अस्पताल भी शामिल है। प्राय: इन अस्पतालों पर डॉक्टरों व कर्मचारियों के मौजूद न होने की शिकायत सामने आयी है। ऐसे में अब अस्पतालों पर तैनात डॉक्टरों व कर्मियों की हाजिरी जांचने की नई रणनीति शासन स्तर से तय की जा रही है। इसके तहत सभी सरकारी अस्पतालों पर तैनात डॉक्टरों व कर्मचारियों का डाटा नए सिरे से एकत्र किया जा रहा है। इस डाटा में अस्पताल का नाम, कार्यरत डॉक्टरों व कर्मचारियों का नाम, पद नाम व मोबाइल नंबर एकत्र कर महकमे के प्रदेशीय पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। जिससे अस्पतालों पर तैनात डॉक्टर व कर्मचारी जिले से लेकर प्रदेश स्तर तक ऑनलाइन रहेंगे। इसके बाद महानिदेशालय स्तर से अस्पताल पर डॉक्टरों व कर्मचारियों की उपस्थिति अथवा अनुपस्थिति जांची जाएगी। डॉक्टर अथवा कर्मचारी के मोबाइल पर वीडियो काल कर उपस्थिति का हाल लिया जाएगा। इस व्यवस्था को अमली जामा पहनाने को लेकर शासन स्तर से पत्र जारी हो चुका है।
आजमगढ़। शासन से जारी हुए पत्र में सरकारी अस्पतालों के संसाधनों की रिपोर्ट भी नए सिरे से तैयार कर उपलब्ध कराने को कहा गया है। ताकि जहां संसाधनों की कमी हो वहां अगले बजट में धन की व्यवस्था का नए संसाधन उपलब्ध कराए जा सके। इसमें मरीजे के उपयोग में आने वाले उपकरणों के साथ ही अस्पताल में आने वाले मरीजों के लिए बैठने के लि सीट, पीने के पानी, पंखा आदि का वितरण मांगा गया है।
जिले में फिलहाल सीएचसी पर तैनात समुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी की प्रदेश स्तर से ऑनलाइन हाजिरी लग रही है। अन्य चिकित्सकों के बाबत अभी पत्र प्राप्त नहीं हुआ है। पत्र प्राप्त होते ही निर्देशों के तहत कवायद शुरू करा दी जाएगी।
डॉ. आईएन तिवारी, सीएमओ, आजमगढ़। साभार ए यू।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने