आजमगढ़। सरकारी अस्पतालों पर तैनात डॉक्टरों की मनमानी पर अब रोक लगेगा। इनकी नकेल कसने की तैयारी में स्वास्थ्य निदेशालय जुट गया है। सभी सरकारी डॉक्टरों व कर्मियों की अब ऑनलाइन निगरानी होगी और और अनुपस्थित मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
इसके लिए नए सिरे से तैनात डॉक्टरों व कर्मचारियों का डाटा एकत्र कर पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश हुआ है।
आजमगढ़। शासन से जारी हुए पत्र में सरकारी अस्पतालों के संसाधनों की रिपोर्ट भी नए सिरे से तैयार कर उपलब्ध कराने को कहा गया है। ताकि जहां संसाधनों की कमी हो वहां अगले बजट में धन की व्यवस्था का नए संसाधन उपलब्ध कराए जा सके। इसमें मरीजे के उपयोग में आने वाले उपकरणों के साथ ही अस्पताल में आने वाले मरीजों के लिए बैठने के लि सीट, पीने के पानी, पंखा आदि का वितरण मांगा गया है।
जिले में फिलहाल सीएचसी पर तैनात समुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी की प्रदेश स्तर से ऑनलाइन हाजिरी लग रही है। अन्य चिकित्सकों के बाबत अभी पत्र प्राप्त नहीं हुआ है। पत्र प्राप्त होते ही निर्देशों के तहत कवायद शुरू करा दी जाएगी।
डॉ. आईएन तिवारी, सीएमओ, आजमगढ़। साभार ए यू।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें