शादी से पहले ही मंगेतर ने अपने होने वाली पत्नी के साथ किया रेप,हैवानियत देख सिहर उठा गाँव

शादी से पहले ही मंगेतर ने अपने होने वाली पत्नी के साथ किया रेप,हैवानियत देख सिहर उठा गाँव

बुलढाणा। एक हैरान करने वाले मामले में पुलिस को हत्यारे की तलाश हैं। इस हत्यारे ने किसी और की नहीं बल्कि अपनी होने वाली पत्नी की ही हत्या की हैं।

इतना ही नहीं बल्कि इस क़त्ल के वारदात को अंजाम देने से पहले दरिंदे मंगेतर ने उसके साथ बलपूर्वक बालात्कार की घटना को भी अंजाम दिया। घटना के बाद वह गाँव छोड़कर फरार हैं। पुलिस का कहना हैं की आरोपी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। होने वाले पति ने आखिर अपने होने वाली बीवी का कत्ल क्यों किया यह सवाल इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ हैं।

इस बारे में बताया गया की आरोपी मंगेतर का नाम सुशील सुभाष पवार है। इस घटना के बाद से हत्यारोपी फरार हो गया है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है। हालांकि हत्या का सही कारण अभी सामने नहीं आया है।
बेलोरा गांव की रहने वाली युवती की सगाई महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के मेहकर तालुका के वरुड़ के सुशील सुभाष पवार से हुई थी। चूंकि शादी 17 मार्च 2023 को है, इसलिए शनिवार को दूल्हा-दुल्हन शादी की रस्म अदायगी करने के लिए दुसरबीद गाँव गए थे। इस बार सुशील भी अपने रिश्तेदारों के साथ आया था। हालांकि, वह अचानक गायब हो गया। वह सीधे बेलोरा गांव पहुंचे।

बोलेरा के घर में सुशील की भावी पत्नी परिवार के चले जाने के कारण घर पर अकेली थी। युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया। जब उसने विरोध किया तो उसने धारदार हथियार से उसका गला रेत दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जैसे ही गांव के लोग मौके पर जुटे सुशील फरार हो गया। वही अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस सिरफिरे ने अपनी होने वाली पत्नी की हत्या क्यों की, जो इतना बड़ा कदम उठाकर सुखी जीवन का सपना देख रही थी। साभार आईबीसी २४.

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने