मालिक ने बन्दर से धुलवाए इतने बर्तन की याद आ गई उसकी नानी, देखिए वायरल वीडियो

मालिक ने बन्दर से धुलवाए इतने बर्तन की याद आ गई उसकी नानी, देखिए वायरल वीडियो

अजब गजब। बंदर को जंगल का सबसे शरारती जानवर माना जाता है. वे हर मौके पर शरारत करने का कोई ना कोई तरीका ढूंढ ही लेते हैं. कभी किसी जानवर को परेशान करना हो या किसी को थप्पड़ मारकर भागना हो बंदर वो सभी चीजें करते हैं.

सोशल मीडिया पर अभी बंदर का ही वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि वो किसी के घर में घुसकर बंदर धो रहा है. सामने से एक महिला आती है और उसे और भी कई बर्तन पकड़ा देती है. बंदर भी बिना शिकायत के ये काम किए जा रहा है.

बंदर ने धोए बर्तन

वायरल वीडियो देख मालूम होता है कि बंदर पालतू है और उसे किसी हरकत की सजा मिली है. उसे बर्तन धोने वाली जगह पर बैठाया जाता है और जूठे बर्तन पकड़ा दिए जाते है. बंदर भी चुपचाप एक के बाद एक बर्तनों को धोने लगता है. इस वीडियो में आप आगे देखेंगे कि बंदर को और भी कई सारे बर्तन एक के बाद एक पकड़ा दिए जाते हैं. वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है.

जिस तरह का नजारा इस वीडियो में देखने को मिल रहा है वैसा आपने आजतक नहीं देखा होगा. बंदर के इस वीडियो को ____arun____520 इंस्टाग्राम एकाउंट पर भी अपलोड किया गया है. साभार इंडिया. कॉम।

वायरल वीडियो 👇

https://www.instagram.com/reel/Cmbjo9vAipy/?igshid=NDk5N2NlZjQ=

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने