फर्जी तरीके से उपस्थिति पंजिका पर खंड विकास अधिकारी का हस्ताक्षर करना वरिष्ठ सहायक को पड़ा भारी,निलंबित

फर्जी तरीके से उपस्थिति पंजिका पर खंड विकास अधिकारी का हस्ताक्षर करना वरिष्ठ सहायक को पड़ा भारी,निलंबित

जौनपुर। बाल विकास परियोजना अधिकारी की उपस्थिति पंजिका पर खंड विकास अधिकारी का हस्ताक्षर करना वरिष्ठ सहायक को भारी पड़ गया। मंगलवार को उसे निलंबित कर दिया गया। जिला विकास अधिकारी बीबी सिंह ने बदलापुर ब्लाक के वरिष्ठ सहायक अंकित सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

खंड विकास अधिकारी नितिन कुमार ने बताया कि निलंबन अवधि में उनको विकास खंड डोभी से संबद्ध किया गया है। आरोपों की जांच ब्लाक डोभी के खंड विकास अधिकारी डॉक्टर छोटेलाल तिवारी को सौंपी गई है।

वरिष्ठ सहायक पर बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय में जाकर अनाधिकृत तरीके जांच करने और उपस्थित पंजिका पर खंड विकास अधिकारी का हस्ताक्षर बनाने का आरोप है। इसकी शिकायत बाल विकास परियोजना अधिकारी सुनीता रावत ने खंड विकास अधिकारी तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी से की थी। मामले को प्रथम दृष्टया सही पाए जाने पर बीडीओ ने उनके निलंबन की संस्तुति की थी। साभार ए. यू।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने