एक दिन पहले लापता युवक का शव नहर में मिला, चाचा ने हत्या की जताई आशंका

एक दिन पहले लापता युवक का शव नहर में मिला, चाचा ने हत्या की जताई आशंका

जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के डेहरी गांव में घर से एक दिन पहले लापता युवक का शव मंगलवार की सुबह शारदा सहायक नहर में मिला। नहर के पास ही बाइक और युवक का जैकेट भी बरामद किया गया।

उसकी 27 फरवरी को शादी होनी थी। उसके चाचा ने तहरीर देकर हत्या की आशंका जतायी है।

सरपतहां थाना क्षेत्र के ईशापुर गांव निवासी ओंकार सिंह (25) की शादी 27 फरवरी को शाहगंज क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती से होनी थी। सोमवार की शाम को वह मां उज्ज्वला से कुछ देर में लौटने की बात कहकर घर से निकला। देर रात तक घर नहीं लौटा तो मां को चिंता होने लगी। उसने गांव में उसकी तलाश की। लोगों से उसके बारे में पूछा लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। पूरी रात मां ओंकार का इंतजार करती रही।
सुबह भी उसकी खोजबीन शुरू हो गई। सुबह डेहरी गांव के पास शारदा सहायक नहर के समीप उसकी जैकेट बरामद की गई। वहीं बाइक भी मिली। स्थानीय लोगों ने जब इसकी सूचना पुलिस को दी तो पुलिस ने खोजबीन शुरू कर दी गई। खोजबीन के दौरान ओंकार का शव नहर में पाया गया। परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी। थानाध्यक्ष सरपतहां लक्ष्मण विक्रम लक्ष्मण सिंह ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उसके चाचा दशरथ सिंह ने तहरीर दी। जहां शादी होनी थी वहां से भी लोग घटनास्थल पर पहुंचे थे।
कोरोना काल में हुई थी भाई और पिता की मौत
ओंकार सिंह ही अपनी मां उज्ज्वला का सहारा था। मंगलवार को नहर में शव मिलने की जानकारी पाते ही उज्ज्वला बेसुध हो गईं। ओंकार के पिता मातविर सिंह की मौत जुलाई 2020 में कोरोना काल में हो गई थी। उसके पहले मई 2020 में ही ओंकार के बड़े भाई हरिओम सिंह की भी मौत हो गई थी। साभार ए. यू।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने