जौनपुर। चौकी क्षेत्र के मुफ्तीगंज बेलाव मार्ग पर बुधवार को सूचितपुर गांव के पास हमलावरों ने चाकू से हमला कर एक बैंक के कैशियर को घायल कर दिया। घायल ने घटना की सूचना चौकी पर दी।
इलाज सीएचसी में कराया गया।
काशी गोमती ग्रामीण बैंक शिवनगर में कैशियर के पद पर तैनात केराकत कोतवाली के बीरमपुर गांव निवासी पंकज कुमार रोज की तरह बुधवार को बैंक ड्यूटी से घर जा रहे थे। मुफ्तीगंज बेलांव मार्ग पर सूचितपुर गांव के पास पहले से खड़े तीन बाइक सवार कैशियर को बाइक सहित गिराकर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। मौके पर चौकी प्रभारी मुफ्तीगंज एसपी पांडेय ने पहुंचकर घटना की जानकारी ली। साभार ए. यू।
 |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें