बालू मंडी में लालू उर्फ शैलेश यादव को गोली मारने वाले दो और आरोपी असलहा के साथ गिरफ्तार

बालू मंडी में लालू उर्फ शैलेश यादव को गोली मारने वाले दो और आरोपी असलहा के साथ गिरफ्तार

जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के चांदपुर बालू मंडी में गोलीकांड में मंगलवार की रात पुलिस को एक और सफलता मिली। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सिटी स्टेशन के समीप दो और आरोपियों को असलहा के साथ धर दबोचा।

बता दें कि प्रकरण में एक युवक को पहले ही पकड़ा जा चुका है।

पुलिस का दावा है कि अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
लाइन बाजार थानाध्यक्ष आदेश कुमार त्यागी मंगलवार की रात मुरादगंज तिराहे पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। मुखबिर से सूचना मिली कि बीते 30 जनवरी को चांदपुर बालू मंडी में लालू उर्फ शैलेश यादव को मारने वाले बदमाश सचिन यादव उर्फ देव यादव व जानसन यादव एक पल्सर बाइक से आ रहे हैं। सिटी रेलवे स्टेशन के पास बंद फाटक से अपने घर जाकर पैसा लेकर फरार होने की फिराक में है। यदि जल्दी किया जाए तो पकड़ा जा सकता है। इसके बाद पुलिस टीम सिटी रेलवे स्टेशन के पास बंद फाटक के पास झाड़ी में छिपकर आने वाले बदमाशों का इंतजार करने लगी। बदमाशों के पहुंचने पर पुलिस वाले अचानक झाड़ी से बाहर निकलकर बाइक सवारों को रुकने का इशारा किया। वह अचानक बाइक पीछे की तरफ मोड़े तो फिसलकर गिर गए।
पकड़े गए आरोपियों में सचिन यादव उर्फ देव यादव, जानसन यादव निवासी बनपुरवा देवापार थाना मड़ियाहूं है। दोनों की तलाशी ली गई तो सचिन के पास से एक पिस्टल व शर्ट की जेब में दो कारतूस व जानसन के पास से एक पिस्टल व दो कारतूस बरामद हुआ। साभार ए. यू।

पकड़े गए आरोपी

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने