पिता के स्मृति में इंडोनेशिया निवासी एवं प्रतिष्ठित बिजनेसमैन ने कूबा पी.जी. कॉलेज में भवन निर्माण के लिए किया भूमि पूजन

पिता के स्मृति में इंडोनेशिया निवासी एवं प्रतिष्ठित बिजनेसमैन ने कूबा पी.जी. कॉलेज में भवन निर्माण के लिए किया भूमि पूजन

आजमगढ़। आज दिनांक 2 फरवरी  को अपने दिवंगत पिता रविन्द्र प्रताप सिंह, ग्राम- खुशनामपुर कम्हारिया, आजमगढ़ की स्मृति में इंडोनेशिया निवासी एवं प्रतिष्ठित व्यवसायी व समाजसेवी दीपक सिंह द्वारा कुबा कॉलेज, दरियापुर नेवादा, आजमगढ़ में वाणिज्य संकाय के लिए भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन किया।


महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अभिमन्यु यादव एवं पूर्व प्राचार्य श्री डॉ. अनिल

कुमार सिंह की उपस्थिति एवं मार्गदर्शन में श्री दीपक सिंह का महाविद्यालय के विकास में सहयोग के लिए ह्रदय से आभार व्यक्त किया.

फाइल फोटो

दीपक सिंह ने आने वाले समय में भी महाविद्यालय के सर्वांगीण विकास के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया।  अपने मंगल वचनों से विद्यार्थियों को प्रेरित किया और उज्जवल भविष्य की कामना की।  इस अवसर पर भूमि पूजन में श्री के.आर. सिंह, श्री जितेन्द्र सिंह, श्री संजय सिंह, प्रो. देवेन्द्र प्रताप सिंह, श्री रामधीरज यादव,फूल पाल सहित समस्त महाविद्यालय परिवार ने भूमि पूजन में भाग लिया।


बातचीत के दौरान दीपक सिंह ने बताया कि भले मैं विदेश रहता हूं लेकिन मेरे पिताजी इसी महाविद्यालय से जुड़े रहे उनकी दी गई शिक्षा से ही मैं इस मुकाम पर पहुंचा हूं कि मैं अपने पैतृक गांव स्थित इस महाविद्यालय के भवन निर्माण में छोटा सा सहयोग कर सकूं जैसे हमारे क्षेत्र के लोग अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सके,क्योंकि पढ़ेगा इंडिया तभी आगे बढ़ेगा इंडिया।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने