जौनपुर। डोभी विकासखंड क्षेत्र के चंदवक ग्रामसभा के सोनकर बस्ती के ग्रामीणों ने सोमवार को नाली निर्माण के लिए प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कहा कि गांव में नाली निर्माण नहीं होने से लोगों ने घरों के सामने गड्ढे खोदकर पानी रोकने का इंतजाम किया है।
इससे संक्रामक बीमारियों का खतरा है। बारिश के मौसम में तेज बारिश होने से लोगों के घरों में पानी चला जाता है। जिससे परेशानी बढ़ जाती है। ग्रामीणों का आरोप है कि खंड विकास अधिकारी व प्रधान को नाली बनवाने के लिए कई
बार कहा गया, लेकिन हर बार नजर अंदाज कर दिया जाता है। प्रदर्शन करने वालों में रामप्रसाद सोनकर राजदेव, दासू मिथलेश, प्रभु सोनकर, घासी, रामविलास, मनोज, शिवशंकर, जसवंत व अविनाश आदि लोग रहे। साभार ए. यू।![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें