उचक्को ने ट्रॉली व कृषियंत्र वर्कशॉप के गेट का ताला तोड़कर लाखों के सामान पर किया हाथ साफ

उचक्को ने ट्रॉली व कृषियंत्र वर्कशॉप के गेट का ताला तोड़कर लाखों के सामान पर किया हाथ साफ

जौनपुर। चंदवक-गाजीपुर मार्ग पर बगेरवा गांव में स्थित चौबे ट्रॉली व कृषियंत्र वर्कशॉप के गेट का ताला तोड़कर वर्कशॉप में रखे सरिया, चैनल, खिड़की, दरवाजा, तीन वेल्डिंग मशीन, ग्लाइडर, ट्रॉली जग, वर्कशॉप के जरूरी उपकरण सहित अन्य सामान पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया।

इसकी कीमत करीब दस लाख रुपये बताई गई है।

बगेरवा गांव में हटवा गांव निवासी हृदय नारायण चौबे की पत्नी माधुरी चौबे के नाम से ट्राली व कृषि यंत्र बनाने का वर्कशॉप है। रोज की भांति उनके पुत्र आशुतोष चौबे आंशू रविवार को वर्कशॉप बंद कर घर चले गए। रात में चोर गेट का ताला तोड़कर वर्कशॉप में रखा दस टन सरिया, खिड़की जंगला, ट्रॉली रिंग आठ पीस, तीन वेल्डिंग मशीन, चपसा ग्लाइडर, ट्रॉली जग, वर्कशॉप टुन के साथ छोटे बड़े लोहे के औजार, चैनल एक टन, एक टन पिलर रिंग सहित अन्य सामान चोरी कर लिया।

इस संबंध में थानाध्यक्ष विजय शंकर सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। कुछ लोगों से पूछताछ की गई है। जल्द ही खुलासा किया जाएगा। साभार ए. यू।


रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने