नाबालिग छात्रा का अपहरण कर रेप करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नाबालिग छात्रा का अपहरण कर रेप करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आजमगढ़ । जनपद पुलिस ने नाबालिग छात्रा का अपहरण कर रेप करने वाले को गिरफ्तार किया है। 11 महीने पहले लड़की के घरवालों ने एफआईआर दर्ज कराई थी। आरोपी तभी से फरार था। मामला जीएनपुर थानाक्षेत्र का है।

गांव के रहने वाले शख्स की बेटी अचानक से लापता हो गई। उन्होंने आसपास और रिश्तेदारों के पता किया लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। इस पर 27 अप्रैल 2022 को छात्रा के घरवालों ने पुलिस को तहरीर दी। छात्रा के पिता ने गांव में रहने वाला महिकेश पर अपहरण का आरोप लगाया। इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

मुबारकपुर तिराहे से किया गिरफ्तार
पुलिस ने पीड़िता को बरामद कर लिया, लेकिन आरोपी महिकेश फरार हो गया। छात्रों के मेडिकल में रेप की पुष्टि हुई। इसके आधार पर पुलिस ने रेप और पॉक्सो एक्ट की धारा बढ़ाई। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। शनिवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने महिकेश को मुबारकपुर तिराहे से गिरफ्तार कर लिया।

सब इंस्पेक्टर मायापति पांडेय ने बताया कि महिकेश को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई तो आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया। आरोपी को न्यायालय भेजा जा रहा है, जहां से जेल रवाना किया जाएगा। साभार डीबी।

पकड़ा गया आरोपी

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने