मुंगेर। सोशल मीडिया पर शहर के प्रतिष्ठित डॉक्टर की करतूतों का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में नामी डॉक्टर एक महिला के साथ अश्लील हरकत करते हुए नजर आ रहा हैं।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले में संज्ञान लिया है और एक जांच टीम का गठन किया है। जांच टीम ने डॉक्टर और महिला से पूछताछ भी की है।
गौरतलब है कि बीते दिनों सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ। ये वीडियो एक प्रतिष्ठित हॉस्पिटल का था तो चर्चा का विषय बन गया। किसी तरह ये वीडियो पुलिस की नजरों से होकर भी गुजरा। इस पर जांच की गई तो डॉक्टर और युवती ने बताया कि वो पति-पत्नी हैं।
इस मामले में डीएसपी सदर ने बताया कि इस मामले से जुड़े फुटेज संज्ञान में आए हैं। मामले की जांच के लिए टीम को भेजा गया था। इसमें पता चला है कि अश्लील हरकत करने वाला डॉक्टर है, जिसके साथ हो हरकतें कर रहा था वो उसकी पत्नी है। साथ ही ये वीडियो दो साल से ज्यादा पुराना है। साभार आईबीसी २४.
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें