जौनपुर। मुंगरहादशाहपुर । नीभापुर रेलवे क्रासिंग पर बुधवार की रात मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से तमंचा, कारतूस के साथ चोरी की बाइक व नकदी बरामद हुई।
थानाध्यक्ष विवेक तिवारी ने बताया कि नीभापुर रेलवे क्रासिंग के आगे चेकिंग के दौरान सूचना मिली कि 19 फरवरी को धरमपुर के पास महिला को घायल कर चेन लूटने के दोनों आरोपी बाइक से जंघई से मुंगराबादशाहपुर की तरफ आ रहे हैं। इस दौरान दो लोग बाइक से आ गए। पुलिस ने रुकने का संकेत दिया तो बाइक सवार पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने लगे। कुछ दूर तक पुलिस ने पीछा किया गया।
इस दौरान बाइक असंतुलित हो जाने के कारण दोनों गिर गए। इसके बाद वे पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगे। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल होकर गिर गया। उसकी पहचान अतुल गौड़ निवासी भूपियामऊ डिहवा, प्रतापगढ़ के रूप में हुई। साभार ए यू।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें