डीएम ने शिकायतों के निस्तारण के लिए की समीक्षा बैठक,गैरहाजिर एक्सईएन के वेतन रोकने का दिया निर्देश

डीएम ने शिकायतों के निस्तारण के लिए की समीक्षा बैठक,गैरहाजिर एक्सईएन के वेतन रोकने का दिया निर्देश

जौनपुर। कलेक्ट्रेट सभागार में जन सुनवाई पोर्टल पर आई शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा के दौरान गैरहाजिर सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता का एक दिन का वेतन रोकने का आदेश दिया गया है।

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि शिकायतों का निस्तारण करने के बाद शिकायतकर्ता से बात जरूर की जाए। शिकायतों का हर हाल में निस्तारण होना चाहिए। अधिकारी रोजाना इसकी निगरानी करें। यह देखें कि किस तरह की शिकायतें मिल रही हैं। अधिशासी अभियंता जल निगम के यहां हेल्पलाइन पर ज्यादा शिकायत होने पर नाराजगी व्यक्त की। सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता के अनुपस्थित होने पर उनका एक दिन का वेतन रोकने को कहा और उनसे स्पष्टीकरण मांगा।

उन्होंने कहा कि विभागों के अधिकारियों द्वारा कोर्ट कंटेंट का निस्तारण नहीं किया गया है, उसको 24 घंटे के अंदर निस्तारण करें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी भू राजस्व गणेश प्रसाद सिंह, डीडीओ बृजभान सिंह, समस्त एसडीएम, तहसीलदार, बीएसए डॉ. गोरखनाथ पटेल आदि उपस्थित रहे।
रोजाना एक हजार घर में लगाएं नल
जौनपुर। कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक सोमवार की शाम को हुई। इस दौरान जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने प्रतिदिन एक हजार नल का कनेक्शन देने का निर्देश कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को दिया। जिलाधिकारी ने बोरिंग मशीन की संख्या बढ़ाते हुए बोरिंग के कार्य एवं पानी के टंकी के निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए कहा। कहा कि कार्य की गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं होना चाहिए। एक्सईएन जल निगम को निर्देशित किया कि समय-समय पर गुणवत्ता की जांच अवश्य करते रहें और सभी एसडीएम और खंड विकास अधिकारियों को भी निर्देश दिया कि समय-समय पर सत्यापन कर रिपोर्ट दें। बैठक में एडीएम भू-राजस्व गणेश प्रसाद सिंह, डीडीओ बीबी सिंह आदि मौजूद थे। साभार ए. यू।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने