पुलिस ने रात में हुई मुठभेड़ में तीन पशु तस्करों को किया गिरफ्तार, एक तस्कर घायल,सिपाही भी हुआ जख्मी

पुलिस ने रात में हुई मुठभेड़ में तीन पशु तस्करों को किया गिरफ्तार, एक तस्कर घायल,सिपाही भी हुआ जख्मी

जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के पोटरियां मार्ग के सलहदीपुर गांव की सरहद पर रविवार की रात गोतस्करों और पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इसमें एक सिपाही की बांह और एक पशु तस्कर के पैर में गोली लगी। घायल पशु तस्कर सहित कुल तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया।

मौके से तमंचा, कारतूस, चाकू, लकड़ी का पीढ़ा आदि सामान बरामद किया गया।

अपर पुलिस अधीक्षक शहर डॉ. संजय कुमार ने बताया कि रविवार की रात में गभिरन बाजार के पास कुछ पशु तस्कर तस्करी की तैयारी में थे। इस मामले की जानकारी पुलिस को हो गई। सरायख्वाजा थाना प्रभारी अखिलेश मिश्र और खुटहन थाना प्रभारी राजेश यादव जब आरोपियों को पकड़ने पहुंचे तो तस्करों ने फायरिंग कर दी। गोली सिपाही आशीष यादव के दाहिने बांह के ऊपरी भाग में लगी। पुलिस ने फायरिंग की तो गोली पिलकिछा हरीकापूर निवासी रुस्तम के पैर में लगी। उसे गोली लगते ही उसके साथी भागने लगे पर पुलिस ने रुस्तम और महराजगंज थाना क्षेत्र के लमहन गांव निवासी रियाजू, सरपतहा थाना क्षेत्र के अढ़नपुर गांव निवासी शहनवाज को गिरफ्तार कर लिया। घायल सिपाही और तस्कर को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां से तस्कर को बीएचयू के लिए रेफर कर दिया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि उनका बहुत बड़ा गिरोह है। इसका मास्टरमाइंड आजमगढ़ के सरायमीर का है। पशुओं ले जाने के लिए महंगी गाड़ियों का प्रयोग किया जाता है, जिससे पुलिस शक कर पाती है। साभार ए. यू।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने