पूर्व सांसद एवं वर्तमान विधायक पिता-पुत्र समेत चार के खिलाफ डकैती, धोखाधड़ी व अन्य धाराओं में केस दर्ज

पूर्व सांसद एवं वर्तमान विधायक पिता-पुत्र समेत चार के खिलाफ डकैती, धोखाधड़ी व अन्य धाराओं में केस दर्ज

जौनपुर। प्रतापगढ़ के अपना दल के पूर्व सांसद हरिवंश सिंह, उनके विधायक पुत्र रमेश सिंह समेत चार के खिलाफ डकैती, धोखाधड़ी व अन्य धाराओं में परिवाद दर्ज किया है।

अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट तृतीय एमपी/एमएलए कोर्ट ने परिवादी के बयान के लिए 30 मार्च की तिथि तय की है।
आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट तृतीय एमपी/एमएलए कोर्ट (जौनपुर) की अदालत ने जौनपुर निवासी एवं प्रतापगढ़ के अपना दल के पूर्व सांसद हरिवंश सिंह, उनके शाहगंज के विधायक पुत्र रमेश सिंह समेत चार के खिलाफ डकैती, धोखाधड़ी व अन्य धाराओं में परिवाद दर्ज किया है।

यह कार्रवाई दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता विनय कुमार सिंह की शिकायत पर हुई। कोर्ट ने परिवादी के बयान के लिए 30 मार्च की तिथि तय की है। मामला जौनपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के ओलंदगंज मोहल्ले का है। हुसैनाबाद लाइनबाजार निवासी दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता विनय ने पूर्व सांसद हरिवंश सिंह, उनके पुत्र निषाद पार्टी के शाहगंज से विधायक रमेश सिंह, दुर्गेश सिंह निवासी शाहगंज व लक्ष्य गुप्ता निवासी मोहल्ला अहमद खां मंडी के खिलाफ कोर्ट में परिवाद दाखिल किया।

परिवाद में बताया कि 29 मई 2021 को करीब सात बजे विनय व भाई दयाशंकर ओलंदगंज में कांप्लेक्स पर मौजूद थे। इसी दौरान हरिवंश व उनके लड़के रमेश व दुर्गेश 7-8 हथियारबंद लोगों के साथ जेसीबी मशीन लेकर आए और कांप्लेक्स के बगल में मौजूद उनका मकान गिरा दिया। मकान से करीब दस लाख का सामान ट्रैक्टर से उठा ले गए।

आरोपियों की 2100 वर्ग फीट ही जमीन है, लेकिन साजिश करके उनके मकान को भी शामिल कर 3400 वर्ग फीट जमीन का बैनामा कर दिया। इस मामले में थाना लाइन बाजार व पुलिस अधीक्षक को प्रार्थनापत्र देने पर भी सुनवाई नहीं हुई। आरोपी आए दिन जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।

पूर्व सांसद का कहना है कि वह तीन महीने से बाहर है और उन्हे इसकी जानकारी नहीं है। उन्होने किसी जमीन पर कब्जा नहीं किया है। वहां कोई अधिवक्ता हैं, जिन्होंने बिना नक्शा पास कराए पांच मंजिला भवन बनवा लिया है। साभार एनएस।

पूर्व सांसद हरिवंश सिंह, फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने