प्रयागराज। जिले में शुक्रवार को हुए उमेश हत्याकांड ने पूरे शहर में दहशत फैला दी है। शनिवार को उमेश हत्याकांड से जुड़ा एक और वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें एक हमलावर उमेश के घर के पास की दुकान में छिपा दिखाई दिया।
सीसीटीवी फुटेज में हमलावर दुकानदार से बातचीत करते नजर आ रहा है। इसी बीच जैसे ही उसके अन्य साथी उमेश पर हमला करते हैं तो दुकान के अंदर से निकलकर वह भी उमेश पर तबाड़तोड़ फायरिंग शुरू कर देता है। ताबड़तोड़ फायरिंग और बमबाजी को देखकर दुकानदार दहशत में आ गया और दुकान का शटर गिरा लिया। इसके अलावा घटना के जो वीडियो वायरल हुए हैं उसमें एक व्यक्ति बमबाजी करते नजर आ रहा है। जबकि अन्य लोग फायरिंग करते दिख रहे हैं।
घटना में उमेश के अलावा एक गनर की जान चली गई है, जबकि दूसरा गनर घायल है। उमेश के घर वालों ने अतीक अहमद और उनके बेटों पर हत्याकांड की साजिश रचने का आरोप लगाया है। शनिवार को उमेश की पत्नी जया पाल ने अतीक अहमद और उनकी पत्नी, दोनों बेटों समेत आठ लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट लिखाई है। इसके बाद पुलिस ने नौ अन्य लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा लिखा है। पुलिस सभी हमलावरों की तलाश में जुट गई है।
फिल्मी स्टाइल में 44 सेकेंड में गोली और बम से काम तमाम
उमेश पाल की हत्या करने वाले शूटरों ने फिल्मी अंदाज में महज 44 सेकेंड में वारदात को अंजाम दिया। घात लगाए बैठे बाइक और कार सवार हमलावर पूरी तैयारी से आए थे। शुक्रवार शाम को उमेश पाल जीटी रोड पर पहुंचा और घर के सामने वाली गली के बाहर उसके चालक ने गाड़ी रोक दी। चालक के शीट के पास बैठा गनर पहले उतरता है। अगले सेकेंड में उमेश पाल कार के पीछे का दरवाजा खोलकर बाहर आता है। उमेश वकील के ड्रेस में था। तभी एक टोपी लगाए शूटर ने पीछे से उमेश पर फायरिंग कर दी। गोली लगते ही उमेश सड़क पर गिर जाता है। यह देखकर उसका नगर अपना कारबाइन निकलता है लेकिन शूटर सामने से गनर को गोलियों से छलनी कर देता है। गनर सड़क पर खून से लथपथ होकर गिर जाता है।
उमेश पाल घायल होने के बाद भी अपने घर की ओर भागता है। टोपी पहने शूटर ने उमेश का पीछा किया और गोलियों की बौछार शुरू कर दी। तभी एक काला कपड़ा पहने मोटा आदमी शूटर को बैकअप देता है। वह फायरिंग करते हुए आगे आता है। टोपी लगाने वाला शूटर पीछे आ जाता है। फायरिंग से वहां सनसनी फैल जाती है। उमेश के साथ दूसरा गनर भी घर की ओर गली में भागता है। तभी हमलावर उमेश पाल को गली में ही गोली और बम मार देते हैं। दूसरी ओर गलियारा में भाग रहे गनर पर भी हमलावरों ने ताबड़तोड़ बम चलाए। सड़क पर मौजूद अन्य हमलावरों ने बमबाजी करके चारों तरफ धुआं धुआं कर देते हैं। इससे पहले कि कोई समझ पाए, महज 44 सेकेंड में वारदात को अंजाम देकर शूटर भाग जाते हैं।
झोले से बम ऐसे फेंका जैसे कोई सामान फेंक रहा हो
सीसीटीवी फुटेज में शूटरों के अलावा एक बमबाज भी नजर आया है। सफेद शर्ट पहने हुए हमलावर एक झोला में बम लेकर पहुंचा था। उसके झोले में सामान्य बम नहीं था। उसमें मोटी और बड़ी बड़ी रिपिट भरी थी। वह सरेआम झोले से बम निकालकर फेंक रहा था। वह ऐसे बम चल रहा था जैसे कोई झोला से निकालकर चारों ओर सामान फेंक रहा हो। एक के बाद एक करके कई बम चलाए। साभार एचटी।
देखिए मर्डर का सीसीटीवी फुटेज 👇
https://twitter.com/HindustanUPBH/status/1629467743899492356?s=20
![]() |
सीसीटीवी फुटेज |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें