एक बार एक शख्स ने घायल सारस का करवाया था इलाज... अब ये शख्स जहां भी जाता ये पक्षी जाता है इसके पीछे, देखें वीडियो

एक बार एक शख्स ने घायल सारस का करवाया था इलाज... अब ये शख्स जहां भी जाता ये पक्षी जाता है इसके पीछे, देखें वीडियो

अजब गजब। दुनिया का सबसे खास रिश्ता दोस्ती होती है. दोस्ती का खास रिश्ता इंसानों के अलावा जानवरों में भी देखने को मिलता है. वहीं जब यह रिश्ता किसी जानवर और इंसान के बीच नजर आए तो सबसे खास हो जाता है.

हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एक इंसान और पक्षी के बीच दोस्ती के खास रिश्ते को देख हर कोई दंग रह गया है.

वायरल हो रही एक वीडियो उत्तर प्रदेश के अमेठी की बताई जा रही है. इस वीडियो में एक सारस पक्षी को हवा में उड़ते हुए एक शख्स को पीछा करते देखा जा रहा है. पहली नजर में वीडियो को देख लग रहा है कि पक्षी हवा में ज्यादा ऊपर उड़ने में सक्षम नहीं है. जिस वजह से वह ज्यादा ऊपर नहीं उड़ रहा है. वहीं वीडियो में आगे देखने पर पता चलता है कि वह बाइक में जा रहे एक शख्स को फॉलो कर रहा है.

देखिए विडियो 1👇
https://twitter.com/Benarasiyaa/status/1628711403384344579?s=20

सोशल मीडिया पर सभी यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींच रही इस वीडियो को ट्विटर पर पियूष राय नाम के शख्स ने शेयर किया है. इस वीडियो में एक शख्स जहां सड़क पर बाइक चलाते देखा जा रहा है. वहीं सारस हवा में उड़ते हुए उसे फॉलो करता दिख रहा है. यहीं कारण है कि सभी को यह वीडियो काफी पसंद आ रही है. जिसे हर कोई तेजी से शेयर कर रहा है.

वायरल हो रही इस वीडियो को शेयर करने के साथ बताया जा रहा है कि मोहम्मद आरिफ नाम के एक शख्स ने एक साल पहले घायल हुए सारस को बचाया और उसका इलाज किया था. जिसके बाद से ही यह सारस मोहम्मद आरिफ का अच्छा दोस्त बन गया है और उसके साथ ही नजर आता है. वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. जिसे देख यूजर्स सारस और मोहम्मद आरिफ की दोस्ती को 'जय-वीरू' की दोस्ती बता रहे हैं. साभार एबीपी न्यूज।

देखिए विडियो 2👇
https://twitter.com/gyanu999/status/1628100669025701888?s=20

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने