प्रयागराज। साल 2017 नवंबर में आई फिल्म शादी में जरूर आना फिल्म का गाना 'ठुकरा के मेरा प्यार, मेरा इंतकाम देखोगी' खूब वायरल हुआ था। दूल्हे का रोल निभा रहे राजकुमार राव और दुल्हन का रोल निभा रही कृति खरबंदा को लोगों ने खूब पसंद किया।
फिल्म में दिखाया गया है कि शादी के दिन बारात पहुंचने के बाद दुल्हन शादी नहीं करना चाहती थी और सरकारी नौकरी करने के लिए घर से फरार हो गई थी। फिलहाल, इस कहानी में थोड़ा अलग मामला है। यहां यूपी के प्रयागराज में शादी के दिन बारात पहुंचने के बाद दुल्हन ने दूल्हे संग शादी से इनकार कर दिया। उसके बाद देर तक पंचायत चली और अंत में बारात वापस लौट गई। बारात लौटने के बाद प्रेमिका अपने प्रेमी को मंडप में बुलाई और उससे शादी कर ली।
दरअसल, प्रयागराज जिले के काजीपुर निवासी युवक दिल्ली में अकाउंटेंट के पद पर तैनात है। बताया जा रहा है कि उसकी शादी चाका निवासी एक युवती के साथ तय थी। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो 9 माह पहले सगाई हुई थी और बुधवार को शादी की तिथि तय थी। बुधवार को मेवालाल बगिया में स्थित एक लान में शादी संपन्न होनी थी। वर पक्ष और कन्या पक्ष के लोग शादी की तैयारियाें में जुटे थे और डीजे के गानों पर डांस करते हुए बाराती दूल्हे को लेकर लान में पहुंचे। द्वार पूजा लगने के बाद जय माल का कार्यक्रम भी संपन्न हो गया और बारातियों ने खाना खाया और मंडप में शादी की तैयारियां चलने लगी।
दुल्हन ने मंडप में शादी से कर दिया इंकार
बताया जा रहा है कि शादी के लिए मंडप में दूल्हा और दुल्हन के परिजन बैठे थे और आगे की तैयारियां की जा रही थी। इसी बीच अपने कमरे में बैठी दुल्हन ने शादी करने से इंकार कर दिया। दुल्हन द्वारा शादी से इनकार किए जाने की सूचना मिलने के बाद कन्या पक्ष के लोगों में हड़कंप मच गई। युवती के माता-पिता और रिश्तेदार उसे समझाने में जुट गए। काफी देर तक युवती को समझाने का प्रयास किया गया लेकिन वह किसी भी कीमत पर शादी करने के लिए तैयार नहीं हुई। शादी के लिए मंडप में जब दुल्हन नहीं पहुंची तो दुल्हन द्वारा शादी से इनकार किए जाने की बात धीरे-धीरे बारातियाें तक पहुंच गई।
पंचायत के बाद भी नहीं निकला नतीजा
दुल्हन को सजाने के लिए दूल्हे पक्ष और दूल्हन के घर की महिलाएं और रिश्तेदार काफी प्रयास किए लेकिन वह शादी न करने की बात पर अड़ी रही। बाद में दूल्हा पक्ष के लोग अपनी इज्जत का हवाला देते हुए दुल्हन पक्ष के लोगों से कहासुनी करने लगे। बात ना बनने पर बारातियों ने पुलिस को सूचना दे दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिसकर्मियों द्वारा भी दूल्हे को समझाने का प्रयास किया गया लेकिन युवती खुद को बालिग बताते हुए शादी करने से इनकार कर दी। बताया जा रहा है कि काफी समझाने के बाद भी जब दुल्हन शादी के लिए तैयार नहीं हुई तो दूल्हे को लेकर बाराती वापस लौट गए।
प्रेमी को बुलाई और पहना दी वरमाला
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो बुधवार की देर रात में बारात वापस लौट जाने के बाद गुरुवार की भोर में युवती अपने प्रेमी को मेवालाल बगिया में स्थित लान में बुला ली। प्रेमी को लान में बुलाने के बाद प्रेमिका ने उसके गले में वरमाला डाल दिया। युवती बालिग थी ऐसे में उसके माता पिता को भी उसके आगे झुकना पड़ा। युवती द्वारा दूल्हे के शादी करने से इनकार करने और अपने प्रेमी को बुलाकर उसके साथ शादी करने के मामले को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा चल रही है।
सगाई के बाद फोन पर बात नहीं किया दूल्हा
बताया जा रहा है कि इस मामले में गुरुवार को दोनों पक्ष के लोगों को थाने पर बुलाया गया। लड़के पक्ष के लोगों ने कहा कि उनके घर रिसेप्शन की तैयारियां हो चुकी थी और बारात में भी उनका काफी खर्च हुआ। वहीं लड़की का कहना था कि सगाई होने के बाद 9 माह बीत गए लेकिन उसके होने वाले पति ने उसे से फोन पर कभी बात नहीं किया। उसका कहना था कि जो व्यक्ति 9 माह बीत जाने के बाद भी उससे बात नहीं किया ऐसे में वह अपनी जिंदगी उसके साथ कैसे गुजार सकती है। फिलहाल थाने पर पंचायत के बाद दोनों पक्ष आपस में समझौता करने के बाद अपने-अपने घर वापस लौट गए। बताया जा रहा है कि इस मामले में किसी भी पक्ष द्वारा पुलिस से लिखित शिकायत नहीं की गई है। साभार वन इंडिया।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें