जौनपुर। मड़ियाहू ब्लॉक प्रमुख के कक्ष में बुलाकर बड़े बाबू और खंड विकास अधिकारी के जीप चालक की पिटाई करने के मामले में पुलिस ने ब्लॉक प्रमुख रेखा यादव के पति कमलेश यादव सहित दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
प्रमुख के पति पर कार्यालय के जरूरी अभिलेख को नुकसान पहुंचाने, जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया गया है।
इस संबंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ओम नारायण सिंह ने बताया कि हरिश्चंद्र मौर्या की तहरीर पर ब्लॉक प्रमुख के पति कमलेश और एक अन्य व्यक्ति धीरज यादव उर्फ बाबा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
घंटों पंचायत के बाद भी नहीं हो सका सुलह
बृहस्पतिवार को ब्लॉक परिसर में हुई मारपीट की घटना के बाद दोनों पक्ष थाने पर पहुंचा था। देर रात तक दोनों पक्षों के बीच सुलह समझौते की बात चलती रही। एक दूसरे पर किसी न किसी माध्यम से सुलह का दबाव बनाया जाता रहा। ब्लॉक प्रमुख का पक्ष सुलह का प्रयास भी किया, लेकिन सुलह नहीं हो सका। देर रात को तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। साभार ए. यू।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें