शादीशुदा महिला पति को छोड़ कर गैर शख्‍स के साथ रहने लगी लिव-इन में,परिजनों ने दी जान से मारने की धमकी,सच्चाई चौंकाने वाली

शादीशुदा महिला पति को छोड़ कर गैर शख्‍स के साथ रहने लगी लिव-इन में,परिजनों ने दी जान से मारने की धमकी,सच्चाई चौंकाने वाली

बीकानेर । एक विवाहिता ने चौंकाने वाला दावा करते हुए पति और ससुराल वालों पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं.

महिला का कहना है कि जब महज 12 साल की थीं तो उसी कच्‍ची उम्र में उनकी शादी कर दी गई. आरोप है कि विवाह के बाद उनके पति शराब के नशे में उनके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी. इस दौरान उनका एक गैर मर्द के साथ जान-पहचान हुई. बाद में शादीशुदा महिला पति को छोड़ कर दूसरे शख्‍स के साथ लिव-इन में रहने लगी. इससे गुस्‍साए परिजनों ने उन्‍हें जान से मारने की धमकी दी है।

बीकानेर के गांव नापासर की 22 वर्षीय इंदिरा ने बताया कि जब वह महज 12 साल की थीं तो उनके घर वालों ने उनकी शादी करा दी थी. उनका कहना था कि पति आए दिन शराब पीकर उनके साथ मारपीट करता है. इससे नाराज होकर वह अपने पीहर आ गई थीं. इस बीच उनकी पहचान जीवन नाम के युवक से हुई.

इंदिरा जेगणिया निवासी जीवन को 7 साल से जानती हैं. दोनों पहली बार रतनगढ़ में किसी रिश्तेदारी में मिले थे और उनकी जान-पहचान हो गई थी. इसके बाद दोनों की फोन पर बातें भी होने लगीं. बातचीत का यह सिलसिला धीरे-धीरे प्‍यार में बदलने लगा. दोनों को बाद में इसका अहसास हुआ.

पिछले महीने 25 जनवरी को इंदिरा और जीवन एक साथ घर से निकल गये थे. दोनों ने 29 जनवरी को चूरू कोर्ट से लिव-इन का सर्टिफिकेट बनावा लिया. इसके बाद से ही दोनों को जान से मारने की धमकी मिल रही है. इंदिरा ने बताया कि वह अपनी मर्जी से जीवन के साथ रह रही हैं. लिव-इन में रह रहे दोनों को पुलिस सुरक्षा मुहैया करवाई गई है।

इंदिरा के कदम से नाराज परिजनों ने उन्‍हें जान से मारने की धमकी देने लगे. इसके बाद इंदिरा ओर जीवन पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में पहुंचकर पुलिस सुरक्षा की मांग की. एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्‍हें पुलिस सुरक्षा देने का आदेश दिया है. साभार न्यूज 18.

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने