शराब के नशे में ससुराल पहुंचे व्यक्ति की लोगों ने चोर समझकर जमकर कर दी पिटाई

शराब के नशे में ससुराल पहुंचे व्यक्ति की लोगों ने चोर समझकर जमकर कर दी पिटाई

जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के समोधीपुर गांव में शनिवार की देर रात शराब के नशे में ससुराल पहुंचे व्यक्ति की लोगों ने जमकर पिटाई कर दी। पत्नी से संबंध विच्छेद होने के एक वर्ष बाद पत्नी से मिलने पहुंचे पति को घरवालों ने अंधेरे में चोर समझकर पिटाई कर दिया।

गुस्साए ससुराली जनों ने बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया। रविवार को गौराबादशाहपुर थाने पर देर तक दोनों पक्षों में पंचायत चलती रही।

सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के लाडलेपुर गांव निवासी पिंटू यादव का विवाह गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के समोधीपुर गांव में वर्ष 2018 में शादी हुई थी। पति से अनबन होने पर करीब एक वर्ष पूर्व पंचायत के जरिए दोनों का संबंध विच्छेद हो गया था।

आरोप है कि शनिवार की देर रात पिंटू शराब के नशे में चोरी-छिपे ससुराल के घर में घुसने का प्रयास कर रहा था। इस दौरान परिवार के एक सदस्य की आहट सुनकर नींद खुल गई। उसके शोर मचाने पर परिवार के लोगों ने अंधेरे में ही पिंटू की पिटाई कर दी। बाद में जब उसकी पहचान पिंटू के रूप में हुई तो गुस्साए ससुराल के लोगों ने डायल 112 व पुलिस को सूचना दिया।

उसे पुलिस के हवाले कर दिया। ससुराल के लोगों द्वारा पिटाई के कारण पिंटू का सिर फट गया था। पुलिस ने उसका उपचार भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोरसंड में कराया गया। रविवार की दोपहर तक दोनों पक्षों के बीच पंचायत चलती रही। प्रभारी निरीक्षक गौराबादशाहपुर देवानंद रजक ने बताया कि दोनों पक्षों को थाने पर बुलाया गया है। मामले की जांच पड़ताल कर उचित कार्यवाही की जा रही है। साभार ए. यू।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने