आजमगढ़ । जिले की पुलिस ने कप्तानगंज थाना क्षेत्र के खासबेगपुर में बुजुर्ग महिला की हत्या का खुलासा किया है। 31 जनवरी की रात को बुजुर्ग महिला की ईंट और सरिया से मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में परिजनों ने एक फरवरी को थाने में शिकायत दर्ज कराई की 31 जनवरी की रात अज्ञात द्वारा महिला की हत्या कर दी गई।
घटना की जानकारी मिलने के बाद जिले के एसपी अनुराग आर्य ने घटनास्थल का दौराकर मामले के खुलासे के निर्देश पुलिस कर्मियों को दिए थे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की तो विवेचना में दो मजदूरों के नाम सामने आए जो कि मृतका के घर मजबूरी करते थे और पैसे की मांग कर रहे थे।
विदेश जाने के लिए पैसा न देने पर की गई हत्या
मामले का खुलासा करते हुए जिले के एसपी ग्रामीण राहुल रूसिया ने बताया कि घटना के खुलासे में जुटी पुलिस ने आज मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस की विवेचना में इस मामले में रोशन निषाद और नीरज निषाद का नाम सामने आया। दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर जब पुलिस ने पूछतॉछ शुरू की तो मामले का खुलासा हो गया। गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग मृतका के यहां मजदूरी करते थे।
हम लोगों को विदेश जाने के लिए पैसे की जरूरत थी। ऐसे में हम लोगों ने मृतका से पैसा मांगा। पैसा मांगने पर मृतका द्वारा मना कर दिया गया, जिससे हम लोग नाराज थे। 31 जनवरी की रात हम लोगों ने फिर पैसा मांगा तो बुजुर्ग महिला द्वारा मना करने पर हम लोग गुस्से में आ गए और ईंट और सरिया से सिर पर हमला कर दिया।
अत्यधिक रक्तस्राव होने से महिला की मौत हो गई और हम लोग फरार हो गए। पुलिस आरोपियों को न्यायालय पेश कर रही है जहां से आरोपियों को जेल रवाना किया जाएगा। साभार डीबी।
![]() |
पकड़े गए आरोपी |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें