शादी के डांस विडियो में दुल्हन अपनी मां को सबके सामने अपने 'दिल' का हाल बताती आ रही नजर, देखिए वायरल वीडियो

शादी के डांस विडियो में दुल्हन अपनी मां को सबके सामने अपने 'दिल' का हाल बताती आ रही नजर, देखिए वायरल वीडियो

वायरल वीडियो। सोशल मीडिया पर शादी के डांस वीडियो काफी पसंद किए जाते हैं। इन दिनों इंटरनेट पर हल्दी सेरेमनी का मां-बेटी का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में दुल्हन अपनी मां को सबके सामने अपने 'दिल' का हाल बताती नजर आ रही है।

मां ने भी दिया दिलकश अंदाज में जवाब

वीडियो में दुल्हन ने बॉलीवुड सॉन्ग के बहाने मां से अपने मन की बात कही है। इस पर मां ने भी उसी अंदाज में इसका जवाब दिया। इस Viral Video में हल्दी सेरेमनी के सीन होता दिख रहा है। वीडियो के बैकग्राउंड में बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म 'हम आपके हैं कौन' का सॉन्ग 'माई ने माई मुंडेर पे तेरे बोल रहा है कागा' बजता सुनाई दे रहा है। दुल्हन पीले रंग की साड़ी में डांस कर रही है।

दुल्हन के टीके के दीवाने हुए लोग

वीडियो में दुल्हन बेहद आकर्षक अंदाज में गाने के बोल के साथ अपने एक्सप्रेशन और डांस स्टेप करती नजर आ रहीं है। वहीं, सामने से उनकी मां भी उनका ताल से ताल मिला डांस स्टेप करती हैं। मां बेटी की इस जुगलबंदी को नेटिजन्स काफी पसंद कर रहे हैं। वीडियो पर अब तक करीब 821k लाइक आ चुके हैं। इतना ही नहीं वीडियो को 16.8 मिलियन लोग देख चुके हैं। नेटिजन्स को दुल्हन की ड्रेस बेहद पसंद आ रही है। ड्रेस के साथ मैचिंग टीका भी यूजर्स को भा रहा है। यूजर्स बार-बार वीडियो को देख रहे हैं। साभार न्यूज 24.

देखिए वायरल वीडियो 👇
https://www.instagram.com/reel/ClOgbBkJfaD/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने