कानपुर। चकेरी थाना प्रभारी और चौकी के दारोगा का हिस्ट्रीशीटर शुक्ला सोनकर और उसके भांजे राजाबाबू से सम्मानित होते वीडियो प्रचलित हुआ। दोनों पुलिस अधिकारी से पैर छूकर आशीर्वाद भी ले रहे हैं।
हांलाकि हम प्रचलित वीडियो की पुष्टि नहीं करते है। मामले में एसीपी जांच कर रहे हैं।
लालबंगला के कालीबाड़ी खटिकाना निवासी शुक्ला सोनकर और उसका भांजा राजाबाबू चकेरी थाने के हिस्ट्रीशीटर हैं। करीब पांच साल पहले लाल बंगला बाजार में मुखबिर रामादेवी फ्रेंड्स कालोनी निवासी बृजेश पाल की हत्या के मामले में भी राजाबाबू पर आरोप लगे थे। हिस्ट्रीशीटर मामा-भांजे पूर्व में कई बार जेल भी जा चुके हैं।
शिवरात्रि पर लालबंगला से निकाली गई शिव बारात के दौरान एक स्टेज पर चकेरी इंस्पेक्टर अंजन कुमार और चकेरी चौकी प्रभारी कैलाश दुबे को माला पहनाकर सम्मानित करते हिस्ट्रीशीटर मामा शुक्ला सोनकर और भांजे राजाबाबू का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रचलित हुआ।
सोशल मीडिया पर लोगों ने किया ट्रोल
दोनों लोग पुलिस इंस्पेक्टर और दारोगा के पैर छूटे और आशीर्वाद लेते भी दिखे। वीडियो प्रचलित होने के बाद लोगों ने पुलिस के खिलाफ काफी टिप्पणी की और अपराधियों को संरक्षण स्वरूप आशीर्वाद देने की बात कही।
भीड़ थी इसलिए उन्हें पहचान नहीं पाएं होंगे
एसीपी चकेरी अमरनाथ ने बताया कि प्रचलित वीडियो महाशिवरात्रि पर शिव बारात निकलने के दौरान का है। वहां उस समय हजारों लोगों की भीड़ थी। ऐसे में थाना प्रभारी या दारोगा उन्हें पहचान नहीं पाएं होंगे। साभार जेएनएन।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें