बलरामपुर। नकली सीमेंट कारोबारियों के तार जौनपुर से जुड़े होने की बात कही जा रही है। वहां नकली सीमेंट बनाने के लिए मिनी प्लांट लगा होने का मामला प्रकाश में आया है। जिले में अब तक दो स्थानों पर छापेमारी कर पुलिस ने 655 बोरी नकली सीमेंट पकड़ी है।
इसे लेकर विक्रेता सकते में हैं और खरीदार भी असमंजस में है।
जिले में लगभग 5000 सीमेंट विक्रेताओं की दुकानें हैं। रविवार रात ललिया गौरा चौराहा थाना क्षेत्र में 500 बोरी नकली सीमेंट पकड़ी गई है जिसका मुकदमा कंपनी के चैनल रिलेशनशिप मैनेजर ने दर्ज कराया है। पुलिस को प्रारंभिक विवेचना में पता चला है कि नकली सीमेंट बनाने का कारोबार जौनपुर में चल है। वहां सीमेंट बनाने के मिनी प्लांट लगे होने की बात कही जा रही है। वहां सीमेंट का मूल्य कम है जिसे बेचकर विक्रेता अच्छा मुनाफा कमा लेते हैं। जीएसटी का फर्जी कागज भी बना कर दिया जाता है। यही कारण है कि पकड़े गए सीमेंट के मामले में धोखाधड़ी के साथ-साथ कूट रचना का भी केस दर्ज किया गया है। पकड़े गए ट्रक चालकों ने सीमेंट जौनपुर से लाने की बात कही है। सीओ सिटी दरवेश कुमार ने बताया कि जैसे-जैसे विवेचना आगे बढ़ेगी वैसे-वैसे सच सामने आता जाएगा। साभार एचटी।
![]() |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें