SC/ST के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 24 मार्च एवं अन्य पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 25 मार्च से

SC/ST के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 24 मार्च एवं अन्य पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 25 मार्च से

जौनपुर। शिक्षण एवं मार्ग दर्शन केन्द्र जिला सेवायोजन कार्यालय की ओर से अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति व अन्य पिछड़े वर्ग के न्यूनतम इण्टरमीडिएट शैक्षिक योग्यता वाले अभ्यर्थियों को नि:शुल्क प्रशिक्षण की योजना है।

लिपिकीय स्तरीय प्रतियोगिता सम्बन्धित एक वर्षीय कार्यालय प्रबन्ध के प्रशिक्षण के लिए सम्मिलित विषयों में सामान्य ज्ञान, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य हिन्दी, सामान्य गणित, सचिवीय पद्वति, बुक कीपिंग एण्ड एकाउन्टेन्सी, हिन्दी टंकण एवं हिन्दी आशुलिपि तथा कम्प्यूटर शिक्षा प्रमुख है। ऐसे लोगों की आयु 01 अप्रैल 2023 को 18 से 35 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।

इसके लिए 23 मार्च तक आवेदन भरा जायेगा।

अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को साक्षात्कार 24 मार्च 2023 को तथा अन्य पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 25 मार्च 2023 को पूर्वान्ह 10 बजे से शिक्षण एवं मार्ग दर्शन केन्द्र जिला सेवायोजन कार्यालय, जौनपुर में होगा। साभार एचटी।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने