नौकरी दिलाने के नाम पर पैसा ऐंठने के आरोपी जौनपुर निवासी युवक पर लंका थाने में प्राथमिकी दर्ज

नौकरी दिलाने के नाम पर पैसा ऐंठने के आरोपी जौनपुर निवासी युवक पर लंका थाने में प्राथमिकी दर्ज

वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में नौकरी दिलाने के नाम पर पैसा ऐंठने के आरोपी जौनपुर के नेवढ़िया निवासी अशोक दूबे के खिलाफ लंका थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। जौनपुर जिले के चंदवक थाना के नयन गांव निवासी संजय कुमार सिंह के अनुसार वर्ष 2016 में बीएचयू के सेंट्रल ऑफिस में नौकरी दिलाने के नाम पर अशोक दूबे ने उससे चार लाख रुपये लिए थे।

इसके बाद उसकी पत्नी को भी नौकरी दिलाने के नाम पर चार लाख रुपये और लिया। इस तरह से अशोक ने उससे आठ लाख रुपये लिए। संजय ने बताया कि अशोक ने उसे और उसकी पत्नी को बीएचयू में नौकरी का नियुक्ति पत्र भी दिया था। सेंट्रल ऑफिस जाने पर पता लगा कि नियुक्ति पत्र फर्जी है। इसके बाद अशोक से पैसा मांगा गया तो उसने लिख कर दिया कि वापस कर देगा। अब अशोक पैसा नहीं दे रहा है और जान से मारने की धमकी भी देता है। साभार ए. यू।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने