मुंबई से भागकर आए प्रेमी युगल ने वेलेंटाइन डे के अवसर गांव के मंदिर में रचाई शादी

मुंबई से भागकर आए प्रेमी युगल ने वेलेंटाइन डे के अवसर गांव के मंदिर में रचाई शादी

आजमगढ़ । फूलपुर तहसील क्षेत्र में गांव के लोगों ने एक प्रेमी जोड़े ने खेतापट्टी शिव मंदिर पर मंगलवार को शादी रचाई है। दोनों काफी दिनों प्रेमी भागकर मुम्बई मे रह रहे थे। किसी ने प्रेमी युगल को गांव बुलाया गया। दोनों ने वेलेंटाइन डे के अवसर गांव के मंदिर में परिजनों की सहमति से शादी रचाई गई।

जानकारी के अनुसार दीदारगंज थाना क्षेत्र के बेला गांव निवासी राम प्रकाश शर्मा के बड़े पुत्र बृजेश शर्मा की शादी मार्टिनगंज तहसील क्षेत्र के गोठांव गांव के मुन्ना शर्मा की पुत्री रानी से 6 वर्ष पूर्व हिंदू रीति रिवाज से हुआ था। तब से बृजेश के ससुराल में उसके छोटे भाई विनीत शर्मा का आना जाना था। आते-जाते विनीत का उसके भाई के साली अनुपम से प्रेम हो गया। दोनों का प्रेम परवान चढ़ा तो दोनों ने शादी करने की जिद कर ली।

लोगों ने बताया कि करीब 6 माह पहले से ही दोनों मुंबई में एक साथ रहने लगे थे। 14 फरवरी मंगलवार को वेलेंटाइन डे के मौके पर खेतापट्टी गांव के शिव मंदिर पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच दोनों ने शादी रचा ली। शादी के बाद विनीत शर्मा ने अनुपम के साथ और अपने माता- पिता, भाई- बहन सहित क्षेत्र के संभ्रांत लोगों का आशीर्वाद प्राप्त कर राजी खुशी से अपने घर बेला के लिए प्रस्थान कर चले गए। शादी के समय मंदिर पर लड़की के माता-पिता और लड़की पक्ष के लोग मौजूद नहीं थे।

विनीत शर्मा के पिता राम प्रकाश ने बताया कि मेरे बेटा विनीत ने अनुपम से शादी करके खुश हैं। दोनों बालिग भी है। बच्चों की खुशी में हम लोगों की खुशी हैं। इस मौके पर बेला गांव व क्षेत्र के सैकड़ों महिलाएं व पुरुष मौजूद रहे। इस अवसर पर महा प्रधान संतोष कुमार यादव , प्रधान मनीष सिंह ,इंद्रपति सिंह सेवक , गुड्डू सिंह ,राम नवल , अनिल सिंह आदि रहे । साभार डीबी।

File photo 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने