धारदार हथियार से हुई हत्या का पुलिस ने 11 दिन बाद किया खुलासा, प्रेम प्रसंग में हुआ था हत्या

धारदार हथियार से हुई हत्या का पुलिस ने 11 दिन बाद किया खुलासा, प्रेम प्रसंग में हुआ था हत्या

जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र पुरेसवा गांव युवक की धारदार हथियार से हत्या करके फेंकने के मामले का खुलासा पुलिस ने 11 दिन बाद रविवार को कर दिया। पुलिस ने इस कत्ल में शामिल चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपितों की निशानदेही पर आलाकत्ल भी बरामद हुआ है। इस हत्या के पीछे आशनाई का मामला सामने आया है।

बीते 22 फरवरी को बरसठी थाना क्षेत्र के पुरेसवा गांव में प्रधान तारा तालाब के किनारे खून से लतपथ एक अज्ञात युवक का शव मिला था। पुलिस की जांच पड़ताल में मृतक की शिनाख्त सर्वजीत तिवारी पुत्र आशाराम तिवारी निवासी ग्राम पतैया (बैरहना) थाना सरायममरेज जनपद प्रयागराज के रूप में हुई थी। पुलिस मुकदमा दर्ज करके आरोपितों की तलाश कर रही थी।

इस मामले में रविवार को खुलासा करते हुए थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के गिरफ्तारी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में रविवार को थानाध्यक्ष द्वारा मुखवीर की सूचना पर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त नीरज कुमार गौतम के कब्जे से एक देशी तमंचा 315 बोर, एक जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। साथ ही उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त (आला कत्ल) कुल्हाड़ी की बरामद कर ली गई है।

आवश्यक कार्रवाई उपरान्त न्यायायिक अभिरक्षा में भेजा गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में नीरज कुमार गौतम पुत्र अमरबहादुर गौतम निवासी बशहरा थाना बरसठी जनपद जौनपुर, बंटी गौतम पुत्र अशोक कुमार नि0 पतैया थाना सरायममरेज जनपद प्रयागराज जबकि गिरफ्तार बाल अपराधी करन कुमार गौतम पुत्र संजय गौतम निवासी बसहरा थाना बरसठी जनपद जौनपुर और शुमम पुत्र देवेन्द्र गौतम निवासी बसहरा थाना बरसठी जनपद जौनपुर शामिल हैं। साभार 24जी.ओ।

पकड़े गए आरोपी

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने