आजमगढ़ । जिले में बुधवार को एसपी ने 30 पुलिसकर्मियों को तबादला किया है। इन पुलिस कर्मियों में आठ इंस्पेक्टर हैं। जबकि 18 सब इंस्पेक्टर हैं। इससे पूर्व भी दो तीन फरवरी को चार इंस्पेक्टर और पांच सब इंस्पेक्टर का तबादला किया गया था। इसके साथ ही कोतवाली के निरीक्षण के दौरान मिली शिकायत के आधार पर बस अड्डे के चौकी प्रभारी को समझौते का दवाब बनाने का आरोपी में निलंबित भी किया जा चुका है।
इन इंस्पेक्टर में हुआ फेरबदल
बरदह थाने के प्रभारी संजय सिंह को जहानागंज थाने पर तैनात किया गया है। जबकि कोतवाली में निरीक्षक अपराध रहे विकास चन्द्र पांडेय को बरदह थाने का प्रभारी बनाया है। पीआरओ द्वितीय रहे दिलीप कुमार सिंह को DCRB का प्रभारी बनाया है जबकि डीसीआरबी के प्रभारी रहे शशिमौलि पांडेय को एसपी का वाचक बनाया गया है।
इन सब इंस्पेक्टरों में हुआ फेरबदल
एसपी अनुराग आर्य ने 18 सब इंस्पेक्टरों के कार्यों में फेरबदल किया है। इनमें जहांनागंज थाने में तैनात विनय कुमार सिंह को मेंहनगर का प्रभारी बनाया गया है, जबकि मेंहनगर में तैनात रहे अनिल कुमार सिंह को पीआरओ द्वितीय बनाया गया है। एसपी के वाचक रहे रामप्रसाद बिंद को रौनापार थाने का प्रभारी बनाया गया है, जबकि रौनापार थाने पर तैनात रहे कौशल कुमार पाठक को कोतवाली में तैनात किया गया है।
सिविल लाइन के चौकी प्रभारी रहे संजय तिवारी को बलरामपुर चौकी का प्रभारी बनाया है। जबकि बलरामपुर में तैनात रहे मुरारी मिश्रा को गंभीरपुर थाने पर भेजा गया है। कंधरापुर थाने पर तैनात जाफर खान को सिविल लाइन जबकि सिंहपुर चौकी पर तैनात रहे सुभाष तिवारी को मूसेपुर में तैनात किया गया है। बदरका पुलिस चौकी पर तैनात अश्वनी कुमार मिश्रा को सिंहपुर चौकी का प्रभारी बनाया है जबकि मूसपुर पुलिस चौकी पर तैनात रहे कमल नयन दूबे को लाइन हाजिर किया गया है।
पल्हना चौकी पर तैनात अजीत कुमार चौधरी को रोडवेज चौकी का प्रभारी बनाया गया है। देवगांव थाने पर तैनात रत्नेश दूबे पल्हना चौकी का प्रभारी बनाया गया है। रौनापार के महुला चौकी पर तैनात वंशराज सिंह को बदरका चौकी, जीयनपुर में तैनात उमेश कुमार को महुला चौकी का प्रभारी बनाया गया है। पुलिस लाइन से जितेन्द्र कुमार राय को कचहरी में जबकि कचहरी पर तैनात धीरेन्द्र कुमार सिंह को गंभीरपुर में तैनात किया गया है।
पेशी सीओ सदर रहे राकेश चन्द्र त्रिपाठी को गोशाई की बाजार चौकी का प्रभारी बनाया गया है। गंभीरपुर थाने पर तैनात शिवसागर यादव को एलवल चौकी का प्रभारी बनाया गया है जबकि एलवल में तैनात राजेन्द्र कुमार को महाराजगंज थाने भेजा गया है। वहीं पुलिस लाइन में तैनात रहे राकेश तिवारी, ज्ञान प्रकाश तिवारी और पवन कुमार द्विवेदी को क्रमश: थाना रानी की सराय, कंधरापुर और रौनापार में तैनात किया गया है। साभार डीबी।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें