धौलपुर। जिले के सरमथुरा कस्बे में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतका का पति घर पर मौजूद नहीं था. पति की गैर मौजूदगी में ही ससुराल वालों ने चुपचाप दाह संस्कार कर दिया.
वहीं ससुराल वालों ने मृतका के परिजनों को भी इसकी सूचना नहीं दी. और पीहर पक्ष की गैरमौजूदगी में ही मृतका का अंतिम संस्कार कर दिया. घटना की सूचना मृतका के पीहर पक्ष वाले को लगते ही परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही सरमथुरा पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने श्मशान घाट पहुंच कर मृतका का अधजला शव को कब्जे लिया. पुलिस ने मामले की जांच के लिए एसएफएल टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य लिए. और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, एक साल पहले यूपी के आगरा निवासी सोनिया की शादी सरमथुरा के साहनीपाड़ा निवासी आकाश से हुई थी. मृतका का पति आकाश मजदूरी करता है, जिसके चलते अक्सर बाहर ही रहता है. सीओ सरमथुरा सुरेश डाबरिया ने बताया कि घटना की सूचना लगते ही पुलिस टीम जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे. और पुलिस ने श्मशान घाट पहुंच कर दाह संस्कर को रूकवाया. पुलिस ने मामले की जांच के लिए एसएफएल टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य लिए. मृतक के परिजनों के आने के बाद अग्रिम की कार्रवाई की जाएगी.
श्मशान में पहुंची पुलिस:
नवविवाहिता की गुपचुप तरीके दाह संस्कार की सूचना मिलने पर सरमथुरा थाना पुलिस त्वरित शमशान घाट पर पहुंची जहां उसने जलती चिता को जलने से रुकवाया पानी की मदद से उसे बुझाया तथा शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
एक वर्ष पूर्व भी हुई थी सोनिया की शादी:
मृतका सोनिया की शादी एक वर्ष पूर्व 5 फरवरी 2022 को हुई थी उत्तर प्रदेश के आगरा के रामबाग की रहने वाली सोनिया की शादी सरमथुरा के सहानीपाड़ा आकाश के साथ बड़ी धूमधाम से हुई थी
मृतका के घरवालों को नहीं दी सूचना:
सरमथुरा के सहानीपाड़ा में 23 वर्षीय सोनिया की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई सोनिया की मौत होने के बाद उसके ससुराली जनों ने ना ही तो उसके पीहर पक्ष यानी घरवालों को सोनिया के मौत की सूचना दी ना ही उनके आने का कोई इंतजार किया सोनिया के शव को श्मशान में ले जाकर उसका दाह संस्कार कर रहे थे परिजनों की सूचना पर पुलिस ने चलती चिता को पानी के जरिए बुझाया और कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया
एफएसएल टीम ने जुटाए साक्ष्य:
सरमथुरा पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर तुरंत एफएसएल टीम को बुलवाया गया एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंच कर घटना से संबंधित साक्ष्य व अन्य चीजें मौका स्थल से कलेक्ट की। साभार जी मीडिया।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें