राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक संपन्न,जिले के विकास को 7.31 अरब अनुमोदित

राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक संपन्न,जिले के विकास को 7.31 अरब अनुमोदित

जौनपुर। राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात दिनेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला योजना समिति की बैठक संपन्न हुई।

इस दौरान वर्ष 2022-23 के लिए कुल सात अरब 31 करोड़ 20 लाख रुपये के बजट के अनुमोदन के लिए प्रभारी मंत्री व समिति के सदस्यों के समक्ष रखा गया। जिस पर सभी ने सहमति प्रदान की। इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने जलजीवन मिशन, सड़कों को गड्ढा मुक्त न किए जाने की नाराजगी व्यक्त की। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने बताया कि वर्ष 2022-23 में कुल सात अरब 31 करोड़ 20 लाख शासन से निर्धारित किया गया है।

जिसमें कृषि सेक्टर को परिव्यय धनराशि 32 लाख, गन्ना विकास विभाग में 2.769 लाख, पशुपालन विभाग 581.99 लाख, दुग्ध विकास में 179.37 लाख, वन विभाग में 1429.20 लाख, ग्राम्य विकास में 26367.58 लाख, पंचायती राज में 2020 लाख, लघु सिंचाई में 771.20 लाख अनुमोदित किया गया। नलकूप विभाग के लिए 301.98 लाख, नेडा में 28.40 लाख, लोक निर्माण विभाग में धनराशि 24700.39 लाख, पर्यावरण विभाग में 4.50 लाख, पर्यटन में 30 लाख, बेसिक शिक्षा में 4945.45 लाख, खेलकूद विभाग में 80 लाख, प्रोदशिक विकास दल में 131.30 लाख, माध्यमिक शिक्षा में 948 लाख, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग में 205 लाख, होम्योपैथ में 70.68 लाख, आयुर्वेद में 71.00 लाख, नगरीय पेय जल में 497.60 लाख, पिछड़ा वर्ग कल्याण 1353 लाख, समाज कल्याण विभाग में 7527.20 लाख, महिला कल्याण 2353.56 लाख, दिव्यांगजन कल्याण विभाग को 280.50 लाख, अल्पसंख्यक कल्याण में 69 लाख, सामुदायिक विकास में 20 लाख, प्राविधिक शिक्षा में रु0 28.82 लाख, आईटीआई में 185 लाख अनुमोदित किया गया। इस मौके पर विधायक जफराबाद जगदीश नारायण राय, बदलापुर रमेश मिश्रा, शाहगंज रमेश सिंह, मल्हनी लकी यादव, मुंगराबादशाहपुर पंकज पटेल, एमएलसी बृजेश सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, सीडीओ साईं तेजा सीलम, एडीएम गणेश प्रसाद, एडीएम रामअक्षयबर चौहान, डीएसटीओ आरडी यादव आदि मौजूद रहे।साभार ए.यू।

बैठक करते राज्यमंत्री, दिनेश प्रताप सिंह

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने