आजमगढ़। जनपद के डीएवी पीजी कॉलेज में शौचालय के पास CCTV लगवा दिया। इसके बाद छात्रों ने विरोध शुरू कर दिया। कॉलेज प्रशासन का कहना है कि लगातार टोटी चोरी की घटनाओं को देखते हुए कैमरा लगवाया गया। हालांकि छात्रों के विरोध को देखते हुए देर शाम इन कैमरों को हटवा दिया।
छात्र बोले- निजता का हनन
सोमवार को जब डीएवी पीजी कॉलेज में छात्र ने कॉलेज टॉयलेट के बाहर CCTV देखकर हंगामा किया। छात्र नेताओं ने कालेज प्रशासन से बात की। छात्रों ने कहा कि प्रशासन उनकी निजता का हनन कर रहा है। वहीं प्राचार्य का कहना है कि कैमरे को शौचालय के गेट पर लगाने को कहा गया था। लेकिन गलती से उसे शौचालय के अंदर लगा दिया गया। लेकिन जैसे ही इस बात की जानकारी हुई तो उसे वहां से हटा दिया गया है। कॉलेज प्रशासन का कहना है कि पूरे महाविद्यालय में कैमरे लगाए जा रहे है। जिससे की कोई छात्र दीवारों पर कुछ न लिख सके न ही महाविद्यालय परिसर के अंदर का कोई सामान नष्ट हो। कॉलेज की मॉनिटरिंग की जा सके। साभार डीबी।
 |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें