जिलाधिकारी समेत तीन के खिलाफ परिवाद दर्ज,नोटिस भी हुआ जारी

जिलाधिकारी समेत तीन के खिलाफ परिवाद दर्ज,नोटिस भी हुआ जारी

जौनपुर। स्थाई लोक अदालत के अध्यक्ष बुधराम यादव व सदस्य विजय शंकर श्रीवास्तव व रमेश राय ने अधिवक्ता हिमांशु श्रीवास्तव के शिकायती प्रार्थना पत्र पर कचहरी रोड सद्भावना पुल जोगियापुर होते हुए शास्त्री ब्रिज के नीचे तक की खस्ताहाल सड़क को लेकर जिलाधिकारी समेत तीन के खिलाफ परिवाद दर्ज कर नोटिस जारी किया है।

अगली सुनवाई 20 अप्रैल को होनी है। दीवानी अधिवक्ता संघ के अधिवक्ता हिमांशु श्रीवास्तव निवासी जोगियापुर ने जिलाधिकारी, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी और लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता के खिलाफ स्थाई लोक अदालत में परिवाद दायर किया कि पिछले तीन माह से कचहरी रोड सद्भावना पुल से जोगियापुर होते हुए शास्त्री पुल के नीचे तक सीवर लाइन बिछाने का कार्य चल रहा था। एक माह पूर्व सीवर पाइप लाइन बिछा दी गई है। पाइप लाइन बिछाने में खोदी गई मिट्टी को निकाल कर बाहर रखा गया, लेकिन उसे समतल नहीं किया गया।

लगभग 500 मीटर सड़क उबड़ खाबड़, धूल भरी व गड्ढा युक्त है। जिससे आए दिन लोग वाहन लेकर गिरते रहते हैं। कई बार प्रार्थना पत्र देने के बावजूद सड़क की मरम्मत नहीं कराई जा रही है। जिससे लोगों के स्वास्थ्य व जीवन पर गंभीर संकट विद्यमान है। कोर्ट ने प्रार्थना पत्र पर संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी समेत तीन अधिकारियों को जवाब देने के लिए नोटिस जारी किया।साभार ए.यू।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने