डकैती की योजना बनाते समय पुलिस ने पांच शातिर बदमाशों को किया गिरफ्तार,चोरी की तीन बाइक, 8 मोबाइल, तमंचा व कारतूस बरामद

डकैती की योजना बनाते समय पुलिस ने पांच शातिर बदमाशों को किया गिरफ्तार,चोरी की तीन बाइक, 8 मोबाइल, तमंचा व कारतूस बरामद

जौनपुर। चंदवक थाना क्षेत्र के रतनूपुर बाजार में डकैती की योजना बनाते समय पुलिस ने पांच शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पांचो के पास से चोरी की तीन बाइक, 8 मोबाइल, तमंचा व कारतूस बरामद किया गया।

पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए पांचो का चालान न्यायालय भेज दिया।

थानाध्यक्ष विजय शंकर सिंह, निरीक्षक अपराध नागेंद्र प्रसाद सिंह हमराहियों संग गश्त कर रहे थे कि बतौर मुखबिर सूचना मिली की पांच अपराधी किस्म के युवक रतनुपुर बाजार में डकैती की घटना को अंजाम देने के लिए योजना बना रहे हैं। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए पांचो को गिरफ्तार कर लिया। पंूछताछ में पांचो ने अपना नाम अनिल यादव उर्फ फौजी पुत्र प्रमोद यादव, गौरव यादव उर्फ सनी पुत्र पंधारी राम निवासी देवरिया बम्मावन, सर्वेश यादव पुत्र राजकुमार, अभिषेक यादव उर्फ बाबू पुत्र अक्षैबर निवासी गोपालपुर व विशाल यादव पुत्र विजय यादव निवासी बेहड़ा, थाना केराकत बताया। तलाशी में उनके पास सेचोरी की तीन बाइक, 8 मोबाइल सेट, 315 बोर का तमंचा व कारतूस, दो अदद लोहे का रॉड, पेचकस,प्लास व अन्य सामान बरामद हुआ। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तार अभियुक्तों पर विभिन्न थानों में दर्जनभर से ऊपर मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में यस आई कौशल सिंह, यस आई जियाउद्दीन, यस आई दिनेश कुमार सिंह,कांस्टेबल विजय दुबे,त्रिलोकी सिंह,सुरेंद्र सिंह व निशांत कुमार सम्मिलित थे।

शराब के साथ किया गिरफ्तार

मड़ियाहूं। कोतवाल ओम नारायण सिंह ने छापेमारी कर औरैला निवासी शिवम सिंह को 900 ग्राम गांजा, सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के ग्राम जलालपुर निवासी राज आसरे यादव को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। इसके अलावा वारंटी पाली गांव निवासी हरिशंकर को गिरफ्तार करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया।

तमंचा कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार

गौराबादशाहपुर। पुलिस ने कस्बा के बंजारेपुर आयुर्वेद अस्पताल के पास से सोमवार को एक युवक नवाब पुत्र फकरे आलम उर्फ छोटक निवासी बंजारेपुर को गिरफ्तार किया। पुलिस का दावा है कि उसके कब्जे से एक तमंचा 12 बोर व एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है। पुलिस ने गिरफ्तारी बरामदगी के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर चालान न्यायालय भेज दिया। कस्बा चौकी इंचार्ज रामजी सैनी ने बताया कि गिरफ्तार युवक शातिर अभियुक्त है। उसके विरुद्ध पहले के भी दो मुकदमा दर्ज हैं।

पुलिस ने दो वारंटीयों को किया गिरफ्तार

जलालपुर। उप निरीक्षक रमेश चंद्र व हेड कांस्टेबल मानस तिवारी रमेश गुप्ता ने श्रीनाथ राजभर और लालू उर्फ विकास राजभर निवासी गड सलेमपुर को घर से गिरफ्तार कर चलान न्यायालय भेज दिया।दोनो लोग काफी दिनों से फरार चल रहे थे।

वारंटी गिरफ्तार

खुटहन। डिहिया गांव में दबिश देकर रविवार की रात पुलिस ने एक वारंटी को गिरफ्तार कर सोमवार को चलान न्यायालय भेज दिया। गांव निवासी बबलू पुत्र बांकेलाल मारपीट के मामले में आरोपित है। कई बार नोटिस के बाद भी हाजिर न्यायालय नहीं हो रहा था।

चार वारण्टी गिरफ्तार

सुइथाकला। सरपतहां पुलिस ने फरार चल रहे वारंटी मनवल गांव निवासी मखही पुत्र बलिराज,चिलबिली गांव निवासी त्रिवेणी प्रसाद वर्मा पुत्र अहकू वर्मा,पिपरौल गांव निवासी करम चन्द पुत्र रामकेवल एवं भगासा गांव निवासी राधेश्याम पुत्र स्वयं प्रकाश को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। साभार एचटी।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने