प्रेमी ने प्रेमिका के पति को रास्ते से हटाने के लिए दे डाली दो लाख रुपए की सुपारी

प्रेमी ने प्रेमिका के पति को रास्ते से हटाने के लिए दे डाली दो लाख रुपए की सुपारी

प्रयागराज। जिले के गंगापार झूंसी क्षेत्र में रहने वाली एक युवती का पति से विवाद हो गया। जिसके कारण साफ्टवेयर इंजीनियर प्रेमी के साथ मिलकर युवती ने हत्या की साजिश रच डाली।

सॉफ्टवेयर इंजीनियर प्रेमी ने प्रेमिका के पति को रास्ते से हटाने के लिए दो लाख की सुपारी भी दे दी थी।लेकिन वारदात को अंजाम देने से ठीक पहले लखनऊ एसटीएफ को भनक लग गई। एसटीएफ ने प्रेमी युगल को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि अभी तक सुपारी लेने वाले शूटर्स की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। सुपारी लेने वाले शूटरों की तलाश चल रही है।प्रयागराज के चर्चित अधिवक्ता उमेश पाल हत्याकांड केस में लखनऊ एसटीएफ छानबीन कर रही है।

सर्विलांस ट्रेस करने के दौरान एसटीएफ को पता चला कि गाजियाबाद में नौकरी करने वाले सुनील सिंह निवासी झूंसी की सुपारी दी गई है। एसटीएफ इंस्पेक्टर अंजनी सिंह की टीम ने छानबीन की। तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए।सुल्तानपुर जिले के कादीपुर कटसारी गांव निवासी सुनील सिंह गाजियाबाद में प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते है। उनका परिवार प्रयागराज के झूंसी थाना क्षेत्र के हवेलिया में रहता है।

एसटीएफ ने सुनील सिंह की पत्नी कविता सिंह और उसके प्रेमी सुरेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है। प्रेमी सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि वह एचसीएल कम्पनी नोएडा में साफ्टवेयर इंजीनियर की जाॅब करता है।लॉकडाउन के बाद से वह वर्क फ्राम होम के तहत अपने घर 15 गंगोत्री नगर, हवेलिया, झूंसी, प्रयागराज में रहकर जाॅब करता है। वह मूल रूप से मिरईपुर, उतराव, प्रयागराज का रहने वाला है। करीब दो वर्ष पहले उसकी मुलाकात कविता सिंह से हुई थी।

तभी से उन दोनों में प्रेम-प्रसंग चल रहा है। फोन काल व वॉट्सऐप के माध्यम से दोनों की बातचीत होती है। कविता सिंह और सुरेंद्र दोनों शादीशुदा हैं। अपने गांव के तीन लोगों को दो लाख की सुपारी दी थी।

उनके प्रेम-प्रसंग की जानकारी कविता सिंह के पति सुनील कुमार सिंह व सुरेंद्र की पत्नी दिव्या सिंह को हो गई थी। जिसके कारण सुनील कुमार सिंह द्वारा काफी अवरोध उत्पन्न किया जा रहा था। इस कारण कविता सिंह के कहने पर सुरेंद्र सिंह ने सुनील कुमार सिंह को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। सुरेंद्र ने अपने गांव मिरईपुर के सुभाष पासी व मनोज पासी निवासी फुलहा, हनुमानगंज, सराय इनायत, प्रयागराज व सौरभ पाठक निवासी गढ़वा, सैदाबाद, हण्डिया, प्रयागराज से सम्पर्क किया।

सुभाष पासी को 02 लाख रुपए नकद व खाते के जरिए दिया।सुरेंद्र सिंह के मुताबिक कविता सिंह के पति सुनील कुमार सिंह गाजियाबाद में रहकर नौकरी करते हैं। होली के समय पर झूंसी अपने परिवार के पास आया है। रविवार को सुनील कुमार सिंह गाजियाबाद जाने वाला था। इसके लिए उन्हें संगम एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ना था।

यह सूचना सुरेंद्र को कविता सिंह ने दी थी। उसी के अनुसार घर से निकलने के बाद सुनील के हत्या करने की प्लानिंग थी। सुरेंद्र खुद अपने शूटरों मनोज पासी, सुभाष पासी व सौरभ पाठक के साथ सुनील का इंतजार कर रहा था। तभी एसटीएफ ने उसे दबोच लिया।

वहीं तीनों शूटर भाग निकले। एसटीएफ के अनुसार तीनों शूटर की तलाश की जा रही है। कविता और सुरेंद्र के पास से पांच एटीएम कार्ड, एक आधार कार्ड और 6100 रुपए बरामद किए गए हैं। पकड़े गए सुरेंद्र और कविता के खिलाफ झूंसी थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।साभार टीएम।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने