सनकी प्रेमी ने झगड़े में पहले अपनी प्रेमिका को मारी गोली, खुद को भी किया शूट,जाने मामला

सनकी प्रेमी ने झगड़े में पहले अपनी प्रेमिका को मारी गोली, खुद को भी किया शूट,जाने मामला

आजमगढ़ । जिले के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के लाटघाट में एक ढाबे पर शुक्रवार की दोपहर उस वक्त सनसनी फैल गई, जब लोगों ने गोली चलने की आवाज सुनी. मौके पर जब लोग पहुचें तो वहां का नजारा देखकर सन्न रह गए. जहां एक सनकी प्रेमी ने किसी बात पर पहले अपनी प्रेमिका गोली मारकर घायल कर दिया. इसके बाद खुद को बाथरूम में बंद करके गोली मारकर जीवनलीला समाप्त कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस घटना की छानबीन कर रही है.

सूत्रों के मुताबिक जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के रहने वाला विशाल क्षेत्र के ही एक महाविद्यालय में बीटीसी का छात्र था. इसी कॉलेज में बीटीसी की छात्रा के साथ शुक्रवार को वह लाटघाट में स्थित एक ढाबे पर पहुंचा. जहां दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. इस पर विशाल ने असलहे से पहले प्रेमिका को गोली मारी फिर खुद को बाथरूम में बंद कर गोली से उड़ा लिया. जिससे विशाल की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं गंभीर रूप से घायल प्रेमिका को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां से चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है. पुलिस व फारेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

अपर पुलिस अधीक्षक राहुल रूसिया ने बताया कि प्रेमी और प्रेमिका दोनों ने पहले ढाबे पर खाना खाया. इसके बाद ढाबे पर ही एक किराए पर कमरा लिया और उसमें चले गए. कुछ ही देर बाद कमरे से गोली चलने की आवाज आई. मौके पर मौजूद लोगों की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने घायल छात्रा को अस्पताल भिजवाया. वहीं, बाथरूम में पड़े शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना की छानबीन की जा रही है. साभार ईटीवी।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने